Homeसीतामढ़ीसीएसपी संचालक से लूट के आरोपी व लूटपाट की योजना बनाते 8...

सीएसपी संचालक से लूट के आरोपी व लूटपाट की योजना बनाते 8 गिरफ्तार

Bihar: सीतामढ़ी जिले के पुलिस ने भारत-नेपाल सीमावर्ती परिहार व सोनबरसा थाना क्षेत्र से 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है, अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दावा किया है कि परिहार में सीएसपी संचालक अरविंद कुमार से 10 लाख रुपए लूटकांड का भी पुलिस ने उद्भेदन किया है, हालांकि पुलिस ने रुपये की बरामदगी के बारे में कुछ नहीं बताया, पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि दीपावली के ऐन मौके पर परिहार व सोनबरसा दोनों जगह पर ये अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे इन्हे गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ लिया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गिरफ्तार

बताया जा रहा है रविवार को अपराधी परिहार में लूट की नीयत से इकट्ठा हुए थे रविवार को भी लूटपाट की नीयत से ही परवाहा-बेला खाब मोड के पास इकट्ठा हुए थे, एक व्यापारी से पैसा लेकर जाने वाला था उसके फिराक में थे गुप्त सूचना मिली कि पांच व्यक्ति किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं जिसके बाद थानाध्यक्ष मोसीर अली अपने दल बल के साथ वहां पहुंचे जिसे देखकर अपराधी भागने लगे पुलिस ने चार को पकड़ लिया एक अपराधी भागने में सफल रहा।

गिरफ्तार अपराधियों में सुधीर कुमार फुलहट्टा थाना-बेला, रूपेश कुमार सुक्की मुशहरनिया थाना- परिहार, आशोक कुमार फुलहट्टा बेला, बिट्टु कुमार सुरगहिया टोला सुतिहारा परिहार शामिल हैं, सुधीर कुमार पर बेलस थाने में एक कांड अंकित है बिट्टू पर बथनाहा थाना में लूटकांड का केस दर्ज है इनके पास से देसी पिस्टल, एक कारतूस, एक मैगजीन अपराधियों के पास से बरामद हुए है, परिहार में पकड़ाए अपराधियों ने स्वीकार किया कि ये लोग इसी 18 अक्टूबर को मुशहरनिया गांव एवं परसा बाजार के बीच पुलिया के पास सीएसपी संचालक से लूटपाट की थी, रविवार को भी लूटपाट की नीयत से ही परवाहा-बेला खाब मोड के पास इकट्ठा हुए थे।

सोनबरसा में पकड़े गए अपराधियों की गिरफ्तारी पर पुलिस ने बताया कि भुतही रैन में कब्रिस्तान के पास 6-7 अपराधियों के जुटने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी करते हुए चार अपराधियों को पकड़ लिया जबकि कई अपराधी भागने में सफल रहे बताया जा रहा है कि पकड़े गए अपराधी भुतही में संजीव वस्त्रालय में रंगदारी और लूटपाट के लिए इकट्ठा हुए थे, वही गिरफ्तार अपराधियों में चंदन कुमार भुतही, दिलखुश कुमार मटियार थाना सहियारा, अमरेंद्र कुमार उर्फ निशांत रेवासी थाना रीगा, आशीष कुमार उर्फ बाबू साहेब तरियानी छपरा जिला शिवहर शामिल हैं, अमरेंद्र कुमार उर्फ निशांत पर रून्नीसैदपुर थाने में वर्ष 2019 में दो-दो आपराधिक घटनाएं दर्ज हैं इनके पास से 2 कारतूस, तीन लोहे का दबिया, एक देसी कट्टा मिले है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments