Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर दुर्गावती रेलवे स्टेशन मोड़ के पास ओवरब्रिज पर अज्ञात बदमाशों के द्वारा बैंक ऑफ़ इंडिया के सीएसपी संचालक से बैग में रखे रुपए ले कर भाग जाने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पीड़ित सीएसपी संचालक रवि शंकर सिंह द्वारा प्राथमिक दर्ज करने के लिए दुर्गावती थाने में आवेदन दिया गया है। उनके द्वारा दिए गए आवेदन में लिखा गया है कि मैं रविशंकर सिंह उम्र लगभग 28 वर्ष मोहल्ला मोहनिया थाना मोहनिया का निवासी हूं। 26 जुलाई को दिन के 10:00 बजे अपने साथी अजीत कुमार के साथ मोटरसाइकिल से दुर्गावती के लिए निकले थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जैसे ही 10:15 बजे दुर्गावती स्टेशन के निकट जीटी रोड ओवर ब्रिज पर चढ़ने लगे की अपाचे मोटरसाइकिल पर सावर तीन व्यक्तियों के द्वारा पीछे से धक्का मारा गया जिसके कारण मैं गिर गया तथा मेरा बैग भी गिर पड़ा। जिसके बाद मेरे बैग में रखा करीब 1 लाख 20 हजार रुपए एवं पासबुक एसी ओपनिंग फार्म सभी लेकर फरार हो गए। इसके अलावे अन्य कागजात भी बैग में रखे हुए थे। काफी खोजबीन के बाद नहीं मिलने पर पीड़ित रविशंकर सिंह द्वारा पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है। आपको बता दे की इससे पूर्व डिलीवरी बॉय के रूप में कार्य कर रहे चांद थाना क्षेत्र के पहरैचा गांव निवासी सूरज कुमार पासवान से भी बीते 18 जुलाई को दुर्गावती -चैनपुर पथ पर ग्राम जर्नादनपुर उत्तर टोला के आसपास शीपमेंट डिलीवरी के लिए जा रहा था । जिसके साथ के साथ भी लूट का मामला प्रकाश में आया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इनके द्वारा पुलिस को आवेदन में कहां गया है कि मेरे पास डिलीवरी बैग में कुल मिलाकर 80 से ज्यादा शीपमेंट था। जिसका मूल्य लगभग 2 लाख के करीब था। डिलीवरी के दौरान जर्नादनपुर पुल के पास पहुंच वहां तीन लोग दो मोटरसाइकिल से खड़े थे। उन लोगों ने मुझे रोक और जैसे ही मैं रुक मेरे आंख और चेहरे पर स्प्रे मार दिया। जिससे मुझे कुछ नहीं दिखा और कुछ समझ में नहीं आ रहा था। इतने में वो लोग डिलीवरी बैग जिसमे मेरा शिपमेंट का राशि और कुछ शिपमेंट भी था। मेरे बाईक का चाबी और मेरा ओप्पो का मोबाइल लेकर भाग गए। वह लोग एक उजाला और एक काला अपाचे बाइक से थे। काफी खोजबीन के बाद पता नहीं मिला तो पीड़ित द्वारा बीते 21 जुलाई को आवेदन देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई गई है। इस मामले के संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है आगे की कार्रवाई की जा रही है।