Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने बताया कि एसपी डा. शौर्य सुमन के निर्देश पर मेरे नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया, छापेमारी दल में बरहट थानाध्यक्ष चित्तरंजन कुमार, तकनीकी शाखा प्रभारी अरविंद कुमार व सशस्त्र बल द्वारा मामले का वैज्ञानिक अनुसंधान एवं टावर लोकेशन के आधार पर सुखंडी पासवान को धनबाद जिला अंतर्गत, निरसा थाना क्षेत्र के मोगमा स्टेशन के समीप से गिरफ्तार किया गया
बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने बीते 15 जून को खैरा थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव निवासी शाहिद अंसारी, विनोद विश्वकर्मा तथा मांगोबंदर गांव निवासी राजू सिंह को गिरफ्तार किया था, लूटकांड का मुख्य सरगना लक्ष्मीपुर का बमबम सिंह धनबाद में पूर्व से ही जेल में बंद है जिसे पुलिस ने रिमांड पर लिया था।
टावर लोकेशन के आधार पर पुलिस ने सुखंडी को गिरफ्तार किया है, लूटकांड का खुलासा करते हुए बताया सबसे पहले कांड में शामिल गम्हरिया गांव निवासी शाहिद अंसारी को मांगोबंदर से गिरफ्तार किया था और शाहिद ने अपने अन्य साथी बमबम सिंह, सुखण्डी पासवान, विनोद विश्वकर्मा और राजू सिंह के साथ मिलकर सीएसपी संचालक से पैसा छीनने की बात को स्वीकार कर ली।
बताया कि लूट का पैसा शाहिद, विनोद विश्वकर्मा एवं राजू सिंह को 15-15 हजार रुपये हिस्सा देने तथा बाकी के पैसा को बमबम सिंह एवं सुखण्डी पासवान द्वारा रख लेने की बात स्वीकार की गई है, वहीं गिरफ्तार विनोद शर्मा का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है।