Homeसमस्तीपुरसीएम नीतीश कुमार ने कहा हर जगह खोले जाएंगे इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक...

सीएम नीतीश कुमार ने कहा हर जगह खोले जाएंगे इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेज

Bihar: समस्तीपुर के सरायरंजन के नरघोघी में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय का उद्घाटन करने शुक्रवार को पहुंचे इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आने वाले दिनों में हर जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी हर जगह इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेज खोले जा रहे हैं सभी राजकीय इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्र-छात्राओं के एक तिहाई सीटें आरक्षित करने का निर्णय लिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

कल्याणपुर और उजियारपुर में 720 आसन वाले डॉ भीमराव अंबेडकर हाई स्कूल का निर्माण कराया जा रहा है उसमें पढ़ने और रहने का इंतजाम भी होगा इस निर्माण पर 46 करोड की लागत आएगी, मेडिकल और इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय की स्थापना की जा रही है सभी संस्थानों में एक तिहाई सीट लड़कियों के आरक्षित किया गया है, लड़कियां पढ़ेगी तो बात आगे बढ़ेगी यदि लड़कियां शिक्षित होगी तो प्रजनन भी घटेगा क्योंकि लड़कियों को ज्यादा समझ है लड़कों को कम, आप देखते हैं कि हमारा क्षेत्रफल कितना कम है और बेमतलब आबादी बढ़ रही है।

उन्होंने अटल बिहारी बाजपेई, लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर क नाम लेते हुए कहा कि जोशी जी मानव संसाधन विभाग मंत्री थे उस समय मैंने पटना इंजरिंग कॉलेज में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की स्थापना की लेकिन आज के कई लोग कोई काम करते हैं और किसी की सुनते हैं, किसी राज्य का विकास चाहते हैं पूर्व के लोग जिनका नाम मैंने पहले लिए इनके असली नेता वही है पहले अध्यक्ष, दूसरे तीसरे, अध्यक्ष वर्तमान में लोग है, केवल केस करने में विश्वास करते हैं अब वाले लोग कोई काम नहीं करते केवल केस करने का काम जानते हैं यह किसी से छिपा नहीं है हम तो जिंदगी भर कभी भी लोग के साथ नहीं जाएंगे, हम लोगों की सेवा करते हैं अपने लिए कुछ नहीं सोचते।

इससे पूर्व 2:32 मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर नरघोघी में उतरा और वहां राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय का उद्घाटन मुख्यमंत्री के द्वारा लाल फीता काटकर किया गया साथ ही पूरे कॉलेज भवन का निरीक्षण किया गया, इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने की साथ में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार सहित विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी उपस्थित रहे।

वहीं वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सभी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि शनिवार से यहाँ पढ़ाई शुरू हो जाएगी यहाँ 1000 से अधिक छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी आकर रहेंगे, वर्ष 2023 में मेडिकल कॉलेज उदघाटन का भी आश्वासन दिया है साथ ही कहा कि मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन सरायरंजन के विकास का उत्कर्ष होगा आने वाले दिनों में सरायरंजन के किसी भी गरीब को इलाज के लिए जाना नहीं पड़ेगा। ‌

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments