Homeबिहारसीएम की कुर्सी से नीतीश कुमार हटे तो ताश के पत्ते की...

सीएम की कुर्सी से नीतीश कुमार हटे तो ताश के पत्ते की तरह बिखर जाएंगे

Bihar: सुपौल पहुंचे राष्ट्रीय लोक जनता दल पार्टी के सुप्रीमो सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने जिला अतिथि गृह में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब तक सीएम की कुर्सी पर तब तक ठीक हैं जिस दिन मुख्यमंत्री की कुर्सी से नीतीश कुमार हटे तो ताश के पत्ते की तरह बिखर जाएंगे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

रविवार की दोपहर शहर के जिला अतिथि गृह में राष्ट्रीय लोक जनता दल पार्टी के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू पर जमकर हमला बोला, अंदर ही अंदर डील हुई है बिहार की राजनीति से नीतीश कुमार को मुक्त कर देना है और तेजस्वी को बिहार की ताजपोशी देनी है, वहीं लालू प्रसाद पर हमला करते हुए कहा कि लालू प्रसाद नीतीश कुमार को बिहार से आगे राजनीति ले जाने वाले भी नहीं हैं सिर्फ उनकी मकसद इतनी ही है कि अपने बेटे को कैसे मुख्यमंत्री बनाएं।

लालू प्रसाद भी समझते हैं की आगामी 2025 में विधानसभा चुनाव में जनता का पूरी तरह माइंड राष्ट्रीय जनता दल को आने वाला नहीं है, इसलिए वह चाहते हैं कि 6 महीने या साल भर में मेरे बेटे तेजस्वी को ही मुख्यमंत्री बना दिया जाए, सीएम नीतीश कुमार की अगली रणनीति है की किसी तरह 2025 टाल कर ले चलो।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments