Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड सीएचसी सेंटर में मंगलवार इलाज कराने पहुंचे एक वृद्ध की इलाज के पहले ही हॉस्पिटल के बाहर गिरकर मौत हो जाने का मामला सामने आया है, मृतक व्यक्ति की पहचान परदेसी राम उम्र लगभग 65 वर्ष के रूप में हुई है, जो ग्राम शेरपुर के निवासी हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे संबंधित जानकारी देते हुए मृतक वृद्ध की पत्नी बेली देवी ने बताया, परदेसी राम की तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही थी, निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा था, मंगलवार घर पर अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी, परिजन चैनपुर सीएचसी पहुंचे मरीज आने के पहले ही परिजनों के द्वारा पर्चा कटवा कर जमा कर दिया गया था, तब तक पीछे से अन्य परिजन परदेसी राम को लेकर आए बताया जा रहा है।
इलाज कराने के पहले ही मरीज को हॉस्पिटल के बाहर निजी चिकित्सालय के द्वारा लिखे गए दवाइयों को खिलाया गया था, दवा खिलाने के बाद जैसे ही परिजन मरीज को अस्पताल के अंदर ले जाने लगे तभी मरीज जमीन पर गिर गए और तत्काल मौत हो गई।
घबराए मरीज के परिजन तत्काल वृद्ध को अस्पताल में ले गए जहां चिकित्सकों के द्वारा जांच करते हुए मृत घोषित कर दिया गया मौत किन कारणों से हुई है स्पष्ट नहीं हो सका है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया अस्पताल में आने के पहले ही मरीज की मौत हो चुकी थी, जांच के दौरान मरीज को मृत बताया गया, जिसके बाद परिजन शव को लेकर घर चले गए हैं।




