Homeरामगढ़सिसौड़ा बैंक से चोरी हुआ रायफल पुलिस ने बक्सर से किया बरामद,...

सिसौड़ा बैंक से चोरी हुआ रायफल पुलिस ने बक्सर से किया बरामद, 2 गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसौड़ा गांव स्थित बैंक आफ इंडिया शाखा से चोरी हुई रायफल को पुलिस के द्वारा बक्सर के राजपुर से बरामद किया गया है एवं इसका कारतूस रामगढ़ से बरामद किया गया है। वही इस मामले में पुलिस के द्वारा दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है एवं फरार तीसरे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। एक की गिरफ्तारी बक्सर से एवं दूसरे की गिरफ्तारी रामगढ़ से हुई है। मामले के सम्बन्ध में शुक्रवार को  प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया की बीते 7 अप्रैल को रामगढ़ थाना के सिसौड़ा बैंक आफ इंडिया की शाखा में चोरों ने खिड़की उखाड़कर अंदर प्रवेश कर लाकर रुम के पास रखी रायफल को चुरा लिया था। 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsहालांकि चोर लॉकर का ताला काफी प्रयास के बाद भी खोलने में असफल रहे। इस घटना के दौरान बैंक का सीसीटीवी कैमरा भी सक्रिय नहीं था तथा सायरन भी नहीं बज सका था। बैंक में भीषण चोरी करने की नियत से चोरों द्वारा घटना को अंजाम देने की असफल कोशिश के बाद पुलिस के कान खड़े हो गए थे। जिसके बाद एसपी हरिमोहन शुक्ला ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए 5 सदस्यीय पुलिस पदाधिकारियों की टीम गठित किया। डीएसपी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक मोहनियां तथा रामगढ़ के प्रभारी थानाध्यक्ष चंदन कुमार आदि पुलिस पदाधिकारी लोकेशन व सोसल मीडिया के सहारे कारतूस तक पहुंच गए। सबसे पहले रामगढ़ से 9 जिंदा कारतूस बेचने के दौरान ही एक नाबालिग को पुलिस ने धर दबोचा।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”3″ order=”desc”]

इसी के निशानदेही पर बक्सर के राजपुर से पुलिस ने चोरी की रायफल के साथ नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से सघन पूछताछ के बाद तीसरे युवक की तलाश में पुलिस की छापेमारी चल रही है। घटना स्थल से मैगजीन व लावा मोबाइल बरामद किया गया है। इसके अलावा बैंक चोरी के वारदात देने में प्रयोग में आये रिंच, हथौड़ा, पेचकस, चाकू, आरी ,टूटा हुआ ताला तथा सलाई रिंच बरामद हुआ। इस घटना का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस ने डाग स्क्वायड तथा एफएसल की टीम को लगाया गया था। डीएसपी ने बताया कि बैंक में चोरी के दिन सीसीटीवी कैमरा का सक्रिय नहीं होना तथा सायरन नहीं बजना बैंक की लापरवाही है। इसको लेकर बैंक के वरीय पदाधिकारी को भी पत्र भेजा जा रहा है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”54″ order=”desc”]

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments