Bihar: सिवान जिले दरौंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत भीखाबांध में गुरुवार को महावीरी झंडा मेले के दौरान भोजपुरी स्टार त्रिशाकर मधुकर के स्टेज प्रोग्राम के दौरान अचानक मंच टूट गया जिससे भगदड़ मच गई जिस समय मंच टूटा भोजपुरी एक्ट्रेस डांस कर रही थी, घटना के बाद भगदड़ मच गई लोग एक दूसरे को रौंदते हुए निकल गए, जिसमें 20 के जख्मी होने का मामला सामने आया है, वही भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशाकर मधुकर को भी मामूली चोटें आई हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरअसल भीखाबांध में गुरुवार को महावीरी झंडे मेले के दौरान मेले में आर्केस्ट्रा का स्टेज प्रोग्राम चल रहा था इसमें कलाकार के रूप में भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशाकर मधुकर भोजपुरी गाने पर डांस कर रही थी इनकी डांस को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ पहुंची थी, इस दौरान अचानक मंच टूट गया जिसके बाद मंच पर मौजूद करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोग नीचे गिर गए, स्टेज टूटते ही भगदड़ मच गई लोग इधर-उधर भागने लगे अचानक तभी बत्ती कट गई, स्टेज टूटने से भोजपुरी एक्ट्रेस को भी हल्की चोटें आई हैं।
भोजपुरी एक्ट्रेस का परफॉर्मेंस देखने के लिए आसपास के गांवों से भारी संख्या में युवा पहुंचे थे अधिकतर लोग उनका वीडियो बना रहे थे इसी दौरान अचानक टूट गया वह भी पूरा रिकॉर्ड हो गया, वहीं इन दिनों आस्था के नाम पर अश्लीलता का चलन चल रहा है मनाही के बावजूद आर्केस्ट्रा का आयोजन किया जा रहा है, वहीं प्रशासन को इन सारी चीजों की जानकारी होने के बावजूद मौन है, जिस समय मंच टूटा उस वक्त अश्लील गानों पर डांस का परफॉर्मेंस चल रहा था।