Monday, April 14, 2025
Homeसीवानसिवान में ड्यूटी के दौरान थानेदार और होमगार्ड जवान के बीच जमकर...

सिवान में ड्यूटी के दौरान थानेदार और होमगार्ड जवान के बीच जमकर मारपीट

Bihar: सिवान जिले के सिसवन थाना के थानेदार और होमगार्ड जवान सह वाहन चालक के बीच ऑन ड्यूटी जमकर मारपीट का मामला सामने आया है, थाने में लोगों की सुरक्षा के लिए मुस्तैद किए गए पुलिसकर्मियों के बीच आपसी मारपीट की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है, थानाध्यक्ष कुमार वैभव ने चालक परशुराम मांझी पर मनमानी करने का आरोप लगाया है तो चालक ने पशु तस्करी वाले वाहन से रुपए वसूलने का आरोप लगाया है इन दोनों के आरोप-प्रत्यारोप से यह मामला तो साफतौर से समझ आ रहा है कि झगड़े का मुख्य कारण अवैध धंधेबाजो से वसूली का है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चालक के रुप पदस्थापित परशुराम माझी

घटना के बाद थानाध्यक्ष अपने इलाज में व्यस्त हैं वही चालक वरीय अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर थाने के सामने अनशन पर बैठ गए हैं सिसवन थानाध्यक्ष कुमार वैभव ने घटना के संदर्भ में स्टेशन डायरी मेंटेन करते हुए लिखा कि 31 मई की रात 12:30 बजे रात्रि गस्ती पदाधिकारी शिवमंगल, पुलिस बल एवं सरकारी गाड़ी को छापेमारी में सहयोग करने के लिए मोबाइल पर सूचना देकर सिसवन बाजार बुलाया गया था लेकिन चालक परशुराम मांझी द्वारा वाहन नहीं लाया गया इस बात पर मैंने उनसे कहा कि मालिक पदाधिकारी है या चालक तो इसी बात पर चालक ने मेरी वर्दी का कॉलर पकड़ते हुए थप्पड़ मारते हुए मुझे पटक दिया जिसकी वजह से वह घायल हो गए।

वही सिसवन थाना में निरीक्षक चालक के रुप पदस्थापित परशुराम मांझी का कहना है कि बीते 31 तारीख की रात को करीब 1 बजे थाना में पदस्थापित एएसआई शिवमंगल राम व हॉमगार्ड के जवान के साथ रात्रि गश्त में निकला था और हमारे गाड़ी के आगे थानाध्यक्ष की गाड़ी थी दूसरी तरफ से मवेशी से लदी गाड़ी आ रही थी जिससे थाना प्रभारी ने 300 रुपया ले लिया जब मैंने पूछा कि सर मेरी ड्यूटी है आपने क्यों पैसा लिया इसी पर थानाध्यक्ष कुमार वैभव नाराज होकर मेरा कॉलर पकड़कर मेरे साथ गाली गलौज करने लगे तथा मुझे मारने लगे और मेरा पैकेट फाड़ दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments