Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटना के बाद थानाध्यक्ष अपने इलाज में व्यस्त हैं वही चालक वरीय अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर थाने के सामने अनशन पर बैठ गए हैं सिसवन थानाध्यक्ष कुमार वैभव ने घटना के संदर्भ में स्टेशन डायरी मेंटेन करते हुए लिखा कि 31 मई की रात 12:30 बजे रात्रि गस्ती पदाधिकारी शिवमंगल, पुलिस बल एवं सरकारी गाड़ी को छापेमारी में सहयोग करने के लिए मोबाइल पर सूचना देकर सिसवन बाजार बुलाया गया था लेकिन चालक परशुराम मांझी द्वारा वाहन नहीं लाया गया इस बात पर मैंने उनसे कहा कि मालिक पदाधिकारी है या चालक तो इसी बात पर चालक ने मेरी वर्दी का कॉलर पकड़ते हुए थप्पड़ मारते हुए मुझे पटक दिया जिसकी वजह से वह घायल हो गए।
वही सिसवन थाना में निरीक्षक चालक के रुप पदस्थापित परशुराम मांझी का कहना है कि बीते 31 तारीख की रात को करीब 1 बजे थाना में पदस्थापित एएसआई शिवमंगल राम व हॉमगार्ड के जवान के साथ रात्रि गश्त में निकला था और हमारे गाड़ी के आगे थानाध्यक्ष की गाड़ी थी दूसरी तरफ से मवेशी से लदी गाड़ी आ रही थी जिससे थाना प्रभारी ने 300 रुपया ले लिया जब मैंने पूछा कि सर मेरी ड्यूटी है आपने क्यों पैसा लिया इसी पर थानाध्यक्ष कुमार वैभव नाराज होकर मेरा कॉलर पकड़कर मेरे साथ गाली गलौज करने लगे तथा मुझे मारने लगे और मेरा पैकेट फाड़ दिया।