Homeचैनपुरसिरसी में जबरन जमीन पर की गई जुताई विरोध पर दो महिलाओं...

सिरसी में जबरन जमीन पर की गई जुताई विरोध पर दो महिलाओं के साथ मारपीट

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिरसी में जमीन पर जबरन जुताई करने के विरोध के दौरान दो महिलाओं के साथ कुछ लोगों के द्वारा मिलकर मारपीट करने का मामला सामने है, जिसमें दोनों महिलाएं घायल है, मामले को लेकर दोनों महिलाओं के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News

इस मामले में जानकारी देते हुए सिरसी के निवासी बिंदु देवी पति मदन प्रसाद गुप्ता ने बताया है, सुबह के पहर यह सूचना मिली कि गांव के दाऊ यादव, अंकित यादव, कलीम खान, कयूम खान, शफीक खान सहित अन्य लोगों के द्वारा इनके जमीन पर जिसमें उनके द्वारा पायलिंग दिया गया था, उसमें जबरन ट्रैक्टर से जुताई की जा रही है, जब सूचना पर बिंदु देवी एवं उनके परिवार के एक और महिला मीना देवी पहुंची और विरोध करने लगी तो उक्त लोगों के द्वारा महिलाओं के साथ मारपीट की जाने लगी, मारपीट के क्रम में दोनों महिलाओं के गले में पहने सोने का चैन को भी लोगों ने छीन लिया एवं धमकी दी गई केस करोगी तो जान से मार देंगे।

दरअसल जिस जमीन पर संबंधित लोगों के द्वारा ट्रैक्टर से जुताई की गई है उस जमीन पर 107 चल रहा है न्यायालय के आदेशानुसार संबंधित जमीन पर यथास्थिति बनाए रखना है, मगर विरोधी पक्ष के द्वारा जमीन पर गाड़े गए पिलर को तोड़कर हटा दिया गया, यह घटना उस समय अंजाम दिया गया, जब पति उसी जमीन के तारीख पर भभुआ कोर्ट गए हुए थे, घायल अवस्था में दोनों महिलाएं थाना पहुंची, इलाज के उपरांत थाने में आवेदन दिया गया है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया, मारपीट के मामले में महिलाओं के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments