Homeजमुईसिमुलतला रेल हादसे पर रेलवे का सख्त रुख, आसनसोल डीआरएम का तबादला

सिमुलतला रेल हादसे पर रेलवे का सख्त रुख, आसनसोल डीआरएम का तबादला

Bihar: जमुई जिले के सिमुलतला के पास हुए भीषण रेल हादसे के बाद रेलवे प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। हादसे को लेकर उठे सुरक्षा और प्रबंधन संबंधी सवालों के बीच रेलवे बोर्ड ने पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल की मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) विनीता श्रीवास्तव का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया है। इस कदम को हादसे की जवाबदेही तय करने की दिशा में पहला बड़ा प्रशासनिक एक्शन माना जा रहा है।  पूर्वी रेलवे द्वारा शुक्रवार, 02 जनवरी 2026 को जारी कार्यालय आदेश संख्या (जीभीआई/02/2026) के अनुसार, विनीता श्रीवास्तव (एनएफ-एचएजी/आईआरएसएमई) को पश्चिम मध्य रेलवे में स्थानांतरित किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsउनके तबादले के साथ ही आसनसोल मंडल में नेतृत्व परिवर्तन किया गया है ताकि परिचालन और सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू रखा जा सके। रेलवे ने तत्काल प्रभाव से सुधीर कुमार शर्मा (सीएमएम/वैगन/ईआर) को आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि नियमित डीआरएम की नियुक्ति होने तक सुधीर कुमार शर्मा ही मंडल की जिम्मेदारी संभालेंगे। रेलवे सूत्रों के अनुसार, यह निर्णय सिमुलतला हादसे के बाद सुरक्षा मानकों की समीक्षा और प्रशासनिक नियंत्रण को मजबूत करने के उद्देश्य से लिया गया है। डीआरएम तबादले की आधिकारिक पुष्टि पूर्व रेलवे के सीपीआरओ, कोलकाता शिवराम मांझी ने की है।

गौरतलब है कि विनीता श्रीवास्तव का आसनसोल डीआरएम के रूप में कार्यकाल महज पांच महीने का रहा। उन्होंने 07 अगस्त 2025 को ही पदभार ग्रहण किया था। वह भारतीय रेल यांत्रिक इंजीनियर सेवा (आईआरएसएमई) की 1994 बैच की अधिकारी हैं और इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत थीं। बताया जाता है कि अगस्त 2025 में डीआरएम पद के लिए पहले जयंत कुमार के नाम से पत्र जारी हुआ था, लेकिन किसी कारणवश उन्होंने पदभार ग्रहण नहीं किया। इसके बाद विनीता श्रीवास्तव को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी। अब सिमुलतला रेल दुर्घटना के बाद हुए इस त्वरित तबादले को रेलवे बोर्ड की सख्ती और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। रेलवे सूत्रों का कहना है कि हादसे की जांच पूरी होने तक और भी प्रशासनिक कदम उठाए जा सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments