Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकंदरपुर में बीते 6 जुलाई कि रात एक विवाहिता की हत्या के मामले का खुलासा पुलिस के द्वारा सफलतापूर्वक कर लिया गया है, मामले में हत्यारोपी पति एवं उसके भाभी को गिरफ्तार कर लिया, आज के दौरान कई सनसनी खेज सामने आई है, मामले में पति ने स्वीकार किया है कि अपने भाभी के साथ मिलकर पत्नी की निर्मम हत्या कर दी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस मामले को लेकर भभुआ एसडीपीओ सुनीता कुमारी के द्वारा प्रेस वार्ता कर घटना से जुड़ी सारी जानकारी देते हुए पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया, गिरफ्तार आरोपितों में न्याज खान एवं उसकी भाभी रूबाना खातून का नाम शामिल है।
प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ भभुआ सुनीता कुमारी के द्वारा बताया गया 6 जुलाई 2022 को चैनपुर के सिकंदरपुर में एक विवाहिता की हत्या की हो गई है, ऐसी सूचना चैनपुर पुलिस को दी गई, सूचना यह भी प्राप्त हुई कि लोगों के द्वारा हत्या करने के बाद शव को दफनाने की तैयारी लोगों के द्वारा किया जा रहा है।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा तत्काल शव को कब्जे में ले लिया गया जांच पड़ताल के दौरान मृतक विवाहिता की पहचान रुकसाना खातून पति न्याज खान के रूप में की गई, शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, इस मामले में मृतक के भाई मुशर्रफ़ खान पिता सत्तार खान ग्राम बलिसा, थाना चंदौली, यूपी के द्वारा एक आवेदन देते हुए सिकंदरपुर के निवासी न्यास खान पिता हकीक खान एवं उसकी भाभी रूबाना खातून पति नौशाद खान के ऊपर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई जिसमें यह बताया गया कि मुसर्रत खान के द्वारा अपनी बहन का विवाह 15 जुलाई 2022 को न्याज खान से की थी, जिसके बाद दहेज को लेकर लोगों के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था महज 20 दिन के अंदर ही इनकी बहन की हत्या कर दी गई।
अनुसंधान प्रारंभ हुआ पुलिस के द्वारा हत्यारोपियों के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी मगर सभी फरार थे 12 घंटे के अंदर दोनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुछताछ क्रम में जो बात सामने आई उसके अनुसार न्याज खान अपनी भाभी रूबाना खातून से अवैध संबंध रखता था जिस कारण रूबाना खातून इस शादी से खुश नहीं थे, इसके साथ ही शादी के बाद से न्याज खान एवं रूबाना खातून द्वारा मिलकर बतौर दहेज एक मोटरसाइकिल की मांग की जा रही थी, तथा मांग पूरी नहीं होने पर रुकसाना खातून को प्रताड़ित किया जाता है अंततः न्याज खान द्वारा अपने भाभी रूबाना खातून के साथ मिलकर रुकसाना खातून की हत्या करने की योजना बनाई 6 जुलाई की रात 3:00 बजे के करीब रुकसाना खातून सोई हुई थी उस दौरान योजना अनुसार रूबाना खातून द्वारा रुकसाना खातून के दोनों पैर पकड़ लिया गया, जबकि न्याज खान अपनी पत्नी रुकसाना खातून के छाती पर बैठकर गुलाबी रंग के दुपट्टे से गला घोटकर उनकी हत्या कर दी, गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर दुपट्टा बरामद कर लिया गया है, अन्य पूछताछ के साथ कांड का अनुसंधान चल रहा है, गिरफ्तार दोनों हत्यारों को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया।