Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर में नशे में हंगामा कर रहे पिता पुत्र को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है गिरफ्तार पिता पुत्र की पहचान अवधेश पांडे पिता सच्चिदानंद पांडे एवं भरत पांडे पिता अवधेश पांडे के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
हिन्दू सभ्यता संस्कृति और सभ्य समाज में पिता के द्वारा पुत्र को गलत रास्ते पर जाने से रोका जाता है मगर यहां पूरा मामला ही उल्टा है गलत कार्य कर रहे पुत्र के खुद सहयोगी पिता बने हुए हैं, जो लोगों की भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के द्वारा बताया गया स्थानीय लोगों के माध्यम से सूचना दी गई थी पिता पुत्र के द्वारा नशे में स्थानीय लोगों के साथ हंगामा किया जा रहा है सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची तो पिता और पुत्र दोनों अत्यधिक नशे में पाए गए जिन्हें चैनपुर सीएचसी लाकर मेडिकल जांच कराया गया जहां शराब पीने की पुष्टि हुई जिनके ऊपर कार्रवाई करते हुए उन्हें भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।