Bihar: मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा सोमवार की दोपहर लालपुर, सरोपट्टी रोड स्थित जेएस इंग्लिश बोर्डिंग स्कूल में एक 8 वर्षीय छात्र की मौत हो गई है। मृतक छात्र मो0 रेहान LKG का छात्र था। दरसल वह एक वर्ष पूर्व से स्कूल के छात्रावास में रह रहा था। वही स्कूल संचालक मेडिकल कालेज में छात्र के शव को छोड़ फरार बताय जा रहा है। मृतक मो0 रेहान के पिता मो0 शमसीउद्दीन दुबई में रहते हैं। जिनका पैतृक घर सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र का तरियामा गांव में है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए मेडिकल कालेज में मौजूद मृतका की दादी फलिया खातून ने बताया कि सोमवार की शाम को स्कूल के एक शिक्षक ने बच्चे की जानकारी दी। जिसके बाद रात करीब 7:30 बजे हमलोग मेडिकल कालेज पहुंचे तो शव रखा हुआ था। स्कूल के कोई भी शिक्षक या डायरेक्टर नहीं थे। वही मृतक के मामा सहरसा के पटुआहा निवासी मो0 इस्राइल ने बताया कि स्कूल प्रबंधन द्वारा सिर्फ यह बताया गया कि शाम 4:00 बजे खेल कर हास्टल लौटते ही मो0 रेहान अचेत हो गया।
जिसके बाद उसे मेडिकल कालेज पहुंचाया गया। जंहा उसकी मौत हो गई। वहीं स्कूल का डायरेक्टर मो. जावेद मोबाइल बंद कर गायब है। सिंहेश्वर थाना की पुलिस मेडिकल कालेज पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुट गई है। सिंहेश्वर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।