Homeपूर्वी चम्पारणसास की हत्या करने वाला आरोपित निकला सीरियल किलर

सास की हत्या करने वाला आरोपित निकला सीरियल किलर

Bihar: पूर्वी चंपारण जिले के कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र के जटवलिया गांव में 29 मई को सास की हत्या करने वाला आरोपित सीरियल किलर निकला, दरभंगा जिले के रतनपट्टी का निवासी श्यामनंद साह उर्फ सूरज नारायण साह ने 2001 में दरभंगा जेल से भागने के बाद लगातार अपने रिश्तेदारों की हत्या करता रहा, शुक्रवार को उसे गिरफ्तार करते हुए उसके पास से एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, आठ कारतुस, 80 हजार भारतीय, दो लाख 60 हजार नेपाली रुपयों के अलावा दो सेलफोन, एक बाइक व सोने के आभूषण जब्त किए गए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

बताया जा रहा है कि वह 2001 में दरभंगा जेल से फरार हो गया था जेल से भागने के बाद वह लगातार हत्या की घटनाओं को अंजाम देते गया इस क्रम में सबसे पहले 30 मार्च 2018 को अपनी मां की हत्या की इसके बाद 16 जनवरी 2023 में औरंगाबाद के नवीनगर थानाक्षेत्र में अपने भांजा संजन कुमार की हत्या की तीसरी घटना को 29 मई 2023 को पूर्वी चंपारण के कुंडवाचैनपुर थानाक्षेत्र के जटवलिया में अंजाम दिया यहां उसने अपनी सास गायत्री देवी की हत्या कर दी।

इसके अतिरिक्त सीतामढ़ी के बैरगिनिया थानाक्षेत्र में 11 मई 2023 को रिंकू देवी पर फायरिंग कर दी थी हालांकि उसमें वह बाल बाल बच गई थी इसके अलावा उसके खिलाफ कुंडवाचैनपुर थाना में रंगदारी व महिला उत्पीड़न की प्राथमिकी दर्ज है वहीं दरभंगा नगर थाना के पुलिस के द्वारा एनडीपीएस एक्ट में जेल गया था, इसी मामले में जेल में रहने के दौरान वह फरार हो गया था, गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाई जाएगी, पुलिस पूछताछ में श्यामनंदन ने बताया कि फरारी के दौरान वह नेपाल में रहकर सेलफोन मरम्मत करने का काम करता था इसके लिए उसने वहां एक दुकान खोल रखी थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments