Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
विभिन्न थाना में प्राथमिकी में डेढ़ सौ नामजद के अलावा दो हजार से अधिक अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है, शिवसागर व कोचस में दो-दो, सासाराम नगर, नोखा तथा रेल थाना सासाराम में एक-एक प्राथमिकी दर्ज की गई है इसके अलावा बिक्रमगंज में भी एफआईआर दर्ज कर उपद्रवियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
बीते 17 जून को उपद्रवियों के द्वारा भाजपा कार्यालय में भी तोड़फोड़ मामले में शिवसागर थाने में दर्ज प्राथमिकी में अज्ञात के अलावा 11 नामजद अभियुक्त बनाया गया है उपद्रवियों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है उनमें बम सिंह बारूद सिंह का नाम भी शामिल है, जो शिवसागर थाना क्षेत्र के थनुआ गांव के रहने वाले बताए जाते हैं।
उपद्रवियों पर जानलेवा हमला तथा लोक उपक्रम की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने समेत एक दर्जन धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है, एसपी आशीष भारती के अनुसार हिंसक उपद्रव के मामले में जिले के विभिन्न थाना में प्राथमिकी दर्ज अब तक 79 को गिरफ्तार किया गया है जिसमें बिक्रमगंज के दो कोचिंग संचालक भी शामिल है, गिरफ्तार कोचिंग संचालकों में एक मधुबनी जिले के तो दूसरा रोहतास के काराकाट थाना क्षेत्र का रहने वाला है, सीसीटीवी फुटेज व इंटरनेट मीडिया पर वायरल होते फोटो के आधार पर अन्य उपद्रवियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी शीघ्र ही सुनिश्चित कर ली जाएगी।