Homeरोहताससासाराम में दोहरे हत्याकांड से दहशत, जमीन विवाद में दो प्रॉपर्टी डीलरों...

सासाराम में दोहरे हत्याकांड से दहशत, जमीन विवाद में दो प्रॉपर्टी डीलरों को मारी गोली

जमीन विवाद में दो प्रॉपर्टी डीलरों की सरेआम गोली मारकर हत्या, रोहतास में सनसनी

Bihar, सासाराम: रोहतास जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरिया गांव में शुक्रवार को दिनदहाड़े दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस दोहरे हत्याकांड से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सासाराम में दोहरे हत्याकांड से दहशत

मृतकों की पहचान अमझोर थाना क्षेत्र के उचैला गांव निवासी जलेश्वर सिंह के पुत्र रूपेश कुमार उर्फ मंटू (उम्र करीब 35 वर्ष) और तिलौथू गांव निवासी विनय कुमार प्रजापति के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि विनय कुमार पूर्व में बीडीसी रह चुके थे और वर्तमान में दवा की दुकान चलाते थे। दोनों मिलकर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे।

परिजनों के अनुसार, जमीन विवाद को लेकर गांव के ही एक दबंग व्यक्ति ने दोनों को बातचीत के बहाने घर बुलाया था। स्कॉर्पियो गाड़ी से वहां पहुंचते ही बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक रूपेश कुमार के भाई चिंटू कुमार ने गांव के ही पप्पू सिंह पर हत्या का सीधा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था और इसी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। एसपी रौशन कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही संबंधित थाना को जांच के निर्देश दिए गए हैं। सभी बिंदुओं पर गंभीरता से छानबीन की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दोहरे हत्याकांड के बाद गांव में तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments