Homeरोहताससासाराम में दर्दनाक हादसा छठ पूजा के दौरान पानी में डूबने से...

सासाराम में दर्दनाक हादसा छठ पूजा के दौरान पानी में डूबने से दो की मौत, एक बालक लापता

सासाराम से बड़ी खबर — अलग-अलग जगहों पर तीन दर्दनाक घटनाएं, गांवों में पसरा मातम

Bihar, सासाराम (रोहतास): छठ पर्व की उमंग के बीच रोहतास जिले में रविवार का दिन दर्दनाक हादसों से भर गया। जिले के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पानी में डूबने की घटनाओं में दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक 10 वर्षीय बालक अब तक लापता है। इन हादसों ने जिलेभर में गम और सन्नाटा फैला दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पहली घटना — करगहर में नहर में डूबने से चार वर्षीय बच्चे की मौत

करगहर थाना क्षेत्र के भोखरी पंचायत के रसूलपुर गांव में रविवार शाम एक मासूम बच्चे की नहर में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान महेश सिंह के चार वर्षीय पुत्र शुभम के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष कमलनयन पांडेय ने बताया कि बच्चा घर के पास खेलते-खेलते नहर के किनारे पहुंच गया और पैर फिसलने से डूब गया। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि बच्चे के पिता बाहर काम करते हैं और घर पर केवल मां रहती है।

दूसरी घटना — नौहट्टा में सोन नदी में नहाने गया बालक लापता

नौहट्टा थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव में सोन नदी में नहाने गया रामदेव प्रजापति का दस वर्षीय नाती दिन में 12 बजे से लापता है।
परिवार ने बताया कि शाम तक घर नहीं लौटने पर खोजबीन शुरू की गई, जिसके दौरान नदी किनारे से उसका कपड़ा मिला। स्थानीय गोताखोरों द्वारा लगातार तलाश जारी है, लेकिन रात होने के कारण खोज में कठिनाई आ रही है।

तीसरी घटना — सूर्यपुरा में काव नदी में किशोर की डूबने से मौत

सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के चवरिया गांव में छठ की तैयारी के दौरान 15 वर्षीय किशोर की मौत से गांव में मातम छा गया।
जानकारी के अनुसार जयराम सिंह का पुत्र मंजीत कुमार काव नदी तट पर घाट की सफाई और स्नान कर रहा था, इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया।
थानाध्यक्ष चंदन कुमार भगत ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से मंजीत को बाहर निकाला गया और निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि मंजीत तीन बहनों के बीच एकलौता भाई था। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है और घर में कोहराम मचा हुआ है।

गांवों में गम का माहौल

इन तीनों घटनाओं ने छठ पर्व की खुशियों पर गहरा साया डाल दिया है। जहां घाटों पर गीत और पूजा की तैयारी होनी थी, वहां अब सिसकियों और मातम का माहौल है। प्रशासन ने सभी घटनाओं पर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments