Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

वही मेयर पक्ष के लोगों के द्वारा भी नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया है, हालांकि पुलिस इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है और कुछ भी बताने से परहेज कर रही है, सासाराम एसडीपीओ संतोष कुमार राय ने बताया कि नगर निगम कर्मी के बयान पर प्राथमिकी कर पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है, मामले में जो भी दोषी होंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल शनिवार को नगर निगम के बैठक में नगर आयुक्त और मेयर एवं अन्य वार्ड पार्षदों के बीच वीडियोग्राफी को लेकर विवाद हो गया था जिसके बाद मेयर समेत पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार किया और नगर निगम के गेट के पास में डिप्टी मेयर ने पार्षदों ने नगर आयुक्त मनमानी का आरोप लगाते हुए उनके चेंबर में ताला बंद करने पर धरने पर बैठ गए इस मामले को लेकर नगर निगम प्रशासन के द्वारा मेयर, मेयर के पति, पार्षद समेत अन्य पर प्राथमिकी कराई है।