Bihar: कैमूर जिले के सभी प्रखंडों में सावन के प्रथम सोमवारी पर शिवालय में महिला पुरुष आदि श्रद्धालुओं की सूर्योदय के साथ ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई, हर हर महादेव का नारा लगाते हुए भगवान शिव को जलाभिषेक किया गया।
वहीं चैनपुर प्रखंड में शिवनगरी के नाम से प्रसिद्ध ग्राम अमांव श्री दयाल नाथ स्वामी महादेव मंदिर में वाराणसी के रामनगर से गंगाजल लेकर भारी संख्या में श्रद्धालु पैदल यात्रा करते हुए श्री दयाल नाथ स्वामी महादेव का जलाभिषेक कर अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए प्रार्थना किए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आपको बताते चलें चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमांव में स्थित श्री दयाल नाथ स्वामी महादेव के प्रति लोगों में काफी श्रद्धा और आस्था है लोगों में विश्वास है कि श्री दयाल नाथ महादेव के जलाभिषेक करने वाले की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है, समस्त संकटों का निवारण होता है, रोगों का नाश होता है, यही कारण है कि प्रत्येक वर्ष वाराणसी से जल लेकर पैदल यात्रा करते हुए सावन के सोमवारी पर श्री दयाल नाथ स्वामी महादेव को जल अर्पित करते हुए श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की जाती है।
इसके साथ ही श्री दयाल नाथ स्वामी महादेव मंदिर की एक और महानता काफी चर्चित है भाद्रपद माह के प्रथम सोमवारी पर हजारों की संख्या में अलग-अलग राज्यों के श्रद्धालु वाराणसी के रामनगर से जल लेकर शिवनगर अमांव पहुंचते हैं और भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं।
मंदिर के कार्यकर्ता बलदाऊ सिंह पटेल के द्वारा बताया गया श्री दयाल नाथ स्वामी महादेव की मंदिर काफी प्राचीन है, लंबे समय से भाद्रपद माह के प्रथम सोमवारी पर जिला अभिषेक की परंपरा चली आ रही है उस समय तीन दिनों का अनुष्ठान होता है, काफी दूर दराज से श्रद्धालु पहुंचकर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।