Bihar: कैमूर मंगलवार से प्रारंभ हुआ सावन भगवान शिव के भक्तों में एक नई ऊर्जा लेकर शुरू हुआ है, प्रथम दिन श्रद्धालुओं की काफी संख्या में शिवालय में भीड़ देखी गई, ओम नमः शिवाय और हर हर महादेव से पूरा मंदिर गूंजता रहा, जिले के सभी प्रखंड क्षेत्र के सभी शिवालय में सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के चर्चित शिव मंदिरों में श्रीदयाल नाथ महादेव मंदिर अमांव में सावन के प्रथम दिन श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ जुटी जिनके द्वारा भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हुए आशीर्वाद लिया गया।
मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं में हाटा के पूर्व उपाध्यक्ष प्रत्याशी भरत सोनी अपनी पत्नी व ग्राम अमांव के बलदेव सिंह पटेल आदि के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया इस वर्ष सावन माह 2 महीने का है 8 सोमवारी है, जिसका विशेष महत्व है, जिसे लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह है, श्रीदयाल नाथ स्वामी महादेव मंदिर जहां से कभी भी कोई खाली हाथ वापस नहीं लौटता श्रद्धालु मनोकामना सिद्धि के लिए भगवान शिव की आराधना सावन माह के प्रथम दिन से ही प्रारंभ कर दिए हैं।