Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी पंचायतों में सावन की आखिरी सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा गया, हर-हर महादेव के उद्घोष से पूरा मंदिर गुंजता रहा, मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और शिवलिंग पर जलाभिषेक कर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वहीं ग्राम अमांव जोकि शिव नगरी के नाम से मशहूर है सावन के आखिरी सोमवारी पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु वाराणसी से पैदल यात्रा करते हुए गंगाजल लेकर पहुंचे और ब्रह्म मुहूर्त में ही श्री दयाल नाथ स्वामी महादेव को गंगा जल अर्पित करते हुए जलाभिषेक किया।
मंदिर के कार्यकर्ता बलदेव सिंह पटेल के द्वारा बताया गया श्री दयाल नाथ स्वामी महादेव मंदिर में सावन के प्रत्येक सोमवारी पर वाराणसी से श्रद्धालु पैदल यात्रा करते हुए गंगाजल लेकर पहुंचते हैं और जलाभिषेक करते हैं, इसके साथ ही मंदिर की एक विशेष परंपरा यह है कि, भादो मास के प्रथम सोमवारी पर हजारों की तादाद में श्रद्धालु वाराणसी पहुंचते हैं और वहां से पैदल यात्रा करते हुए कांवर पर गंगाजल लेकर पहुंचते हैं और श्री दयाल नाथ स्वामी महादेव का जलाभिषेक करते हैं।
उस दौरान ग्राम अमांव में उत्सव का माहौल होता है, कई समाजसेवियों के द्वारा आने वाले कांवरियों के लिए अल्पाहार सहित कई तरह की व्यवस्थाएं की जाती है, वाराणसी से गंगाजल लेकर पैदल श्री दयाल नाथ स्वामी महादेव मंदिर में पहुंचने वाले लोगों में बच्चे बूढ़े एवं जवान सभी श्रद्धालु शामिल रहते हैं।