Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी पंचायतों में स्थित शिवालय में सावन की प्रथम सोमवारी पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी, सुबह के पहर से ही श्रद्धालु शिवालय में पहुंचकर भगवान शिव को जलाभिषेक करते हुए पूजा अर्चना में जूट गए, हर हर महादेव और ओम नमः शिवाय से पूरा शिवालय गुंजता रहा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!


वहीं प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमांव में स्थित श्री दयाल नाथ स्वामी महादेव मंदिर जो भक्तों के बीच विशेष आस्था का केंद्र है, सुबह से ही श्रद्धालुओं की काफी संख्या में भीड़ जुट गई वहीं वाराणसी से गंगाजल लेकर पहुंचे कांवरियों के द्वारा सुबह में सर्वप्रथम गंगाजल से भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया इसके उपरांत स्थानीय ग्रामीण सहीत दूर दराज से पहुंचे दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं के द्वारा भगवान शिव की पूजा अर्चना की गई है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”115″ order=”desc”]
वहीं मौके पर मौजूद कार्यकर्ता बलदाऊ सिंह पटेल के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया श्री दयाल नाथ स्वामी महादेव मंदिर के प्रति लोगों में काफी आस्था है, यहां आसपास के सैकड़ो गांव सहित अलग-अलग राज्यों से भी श्रद्धालु पहुंचकर महादेव के दर्शन पूजा करते हुए अपनी मनोकामना पूर्ण होने की कामना करते हैं, मंदिर के पुजारी बच्चन तिवारी द्वारा जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं सहित अन्य श्रद्धालुओं का हवन पूजन संपन्न कराए गया है मंदिर के विधी व्यवस्था व्यवस्था में सहयोग करने वाले अन्य कार्यकर्ताओं में दिवाकर सिंह, रवि सिंह, नचक तिवारी, नाकर सिंह, प्रभात सिंह, अनूप कुमार सिंह आदि का विशेष योगदान है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”49″ order=”desc”]