Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पहली पत्नी राहत परवीन ने अपने में आवेदन में कहा है कि उन्हें 31 अगस्त को पता लगा कि उनके पति मुनाफ हुसैन उर्फ गुड्डू की उसके भाई, बहन-बहनोई, भांजा आदि मिलकर दूसरी शादी करवा रहे हैं काफी मश्कत के बाद रात में करीब नौ बजे महादेव चौक के पास एक होटल पहुंची तो देखा कि पूर्व सांसद सरफराज आलम, सिरवत जहां, आमीर फराज, मजहर, नूजहत, मो जानू, असलम हुसैन, मास्टर अकरम हुसैन, नाजिम हुसैन, मुनाम हुसैन, मोकर्रम हुसैन, गुफराना उर्फ गुड़िया, लवली, अब्दुल्लाह, मास्टर एजाज, मो परवेज, रूमी प्रवीण, मो एजाज, मो वारिस, मो आरिफ, तौसिफ उर्फ मंटू, नुसरत जहां और मास्टर शमीम मिलकर साजिश के तहत मेरे पति मुनाम हुसैन उर्फ गुड्डू का दूसरा निकाह करा रहे हैं।
पीड़िता ने मौजूद लोगों से कहा कि यह जानते हुए कि हमारे दो बच्चे भी हैं, आप सभी लोग ऐसा गलत काम क्यों कर रहे हैं इतना कहते ही पूर्व सांसद सरफराज आलम, असलम हुसैन, मास्टर एजाज, अब्दुल्ला एवं पति मुनाफ मेरे साथ मारपीट करने लगे साथ ही मेरे साथ गए भाई मो मुकारिब के साथ भी मारपीट की, मेरे पति एवं ससुर अख्तर हुसैन ने तारण आने पर जान से मारने की धमकी दी, वहीं पूर्व सांसद सरफराज आलम ने अपने ऊपर लगे आरोप को निराधार बताया यह उन्हें बदनाम करने की साजिश है, उन्हें नहीं पता कि वहां क्या हो रहा था, दावत मिलने पर गए थे।