Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसी में एक पति के द्वारा साली के चक्कर में अपनी पत्नी के साथ जमकर मारपीट की गई है, मारपीट में घायल महिला के दो भाइयों के द्वारा जब महिला के इलाज करवाने के लिए ग्राम सिरसी पहुंचा गया तो पति के द्वारा दोनों भाइयों को भी पीटने का मामला सामने आया है, मामले को लेकर महिला अपने बच्चों और भाइयों के द्वारा थाने में आकर शिकायत की है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले से संबंधित जानकारी देते हुए घायल उषा देवी पति बिगाऊ राम के द्वारा बताया गया, उषा देवी का अबॉर्शन हुआ था, बीमार अवस्था में रहने के कारण उषा देवी अपने रिश्ते में लगने वाली ममेरी बहन को घर में खाना आदि बनाने के लिए बुला ली, जब उषा देवी के स्वास्थ्य में सुधार हुआ तो बहन को वापस भेज दिया, इसी बात को लेकर पति बिगाऊ राम के द्वारा प्रतिदिन झगड़ा झंझट शुरू कर दिया गया।
पति के द्वारा अब दबाव बनाया जा रहा है कि अपनी बहन को दोबारा बुलाओ वह यही रहेगी नहीं तो तुम्हें भी नहीं रखेंगे, इन्हीं सब बातों के बीच बिगाऊ राम के द्वारा पत्नी के साथ मारपीट की जाने लगी जिसमें उषा देवी घायल हो गई, जिसकी जानकारी जब ग्राम चुआं थाना भभुआ स्थित उषा देवी के भाई राजाराम राम एवं संतोष राम पिता गंगाराम को मिली तो दोनों बहन का इलाज कराने के लिए ग्राम सिरसी पहुंचे मारपीट क्यों की गई है दोनों साला अपने जीजा से पूछने लगगे, जिससे नाराज होकर बिगाऊ राम के द्वारा साला के साथ भी मारपीट की गई।
मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया, मारपीट की सूचना मिली है आवेदन मिलने पर मामले में जांच करते हुए कार्रवाई होगी।