Homeसारणसारण रेंज के कमिश्नर ने सोनपुर मेले का किया उद्घाटन

सारण रेंज के कमिश्नर ने सोनपुर मेले का किया उद्घाटन

दीप प्रज्वलित कर  उद्घाटन किया गया।

Bihar: सारण रेंज के कमिश्नर श्री राजीव रोशन के द्वारा रविवार को विश्व प्रसिद्व सोनपुर मेला का दीप प्रज्वलित कर  उद्घाटन किया गया। वही इस मौके पर सारण रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक नीलेश कुमार, एसएसपी कुमार आशीष सारण जिलाधिकारी अमन समीर समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsआपको बता दे की अचार संहिता लागू होने के कारण इस मेले का उद्घाटन इस बार किसी राजनेता के हाथों नही बल्कि सारण रेंज के कमिश्नर राजीव रोशन के हाथों किया गया। वही उदघाटन भाषण में सारण रेंज के कमिश्नर के द्वारा सम्बोधित करते हुए कहा गया की अब लोग मोबाइल भरचूआल दुनिया मे ज्यादा समय दे रहे हैं, किन्तु मैं आपलोगो से कहना चाहता हूँ की एक बार सोनपुर मेला में आकर जरूर देखे  अपने आंखों से गाँव के कल्चर को ,अपनत्व को देखे। यह भूमि गजेंद्रमोक्ष की भूमि है।

वही बगल में लोकतंत्र की धरती वैशाली भी है। समय के अनुसार मेला बदलता जा रहा है। यह विश्व प्रशिद्ध पशुमेला के रूप में जाना जाता था किन्तु समय के अनुसार बदलते चला गया। एक माह तक लगने वाला एशिया प्रसिद्ध सोनपुर पशु मेला के रूप में सम्पूर्ण विश्व मे प्रशिद्ध है। यँहा भारत के कई प्रदेशों से पशु व्यपारी पशु का कारोबार करने आते है। यहाँ देश-विदेश के पयर्टक भी भारी संख्या में आते है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments