Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दरअसल घटना कोपा मरहा नदी के किनारे कब्रिस्तान की है जहां रविवार को कुछ महिलाएं लकड़ी चुने गई हुई थी तो उन्होंने मिट्टी को हिलता देखा तो पहले दर गयी फिर किसी तरह मिट्टी को हटाया तो अंदर से बच्ची निकली जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
जब महिलाएं वहां पहुंची उसी वक्त बच्ची को दफनाया गया होगा तभी उसे बचाया जा सका है, कोपा थानाध्यक्ष ने गश्ती दल में तैनात एएसआई रविंदर सिंह को मौके पर भेजकर घटना की जानकारी के लिए पहुंचे तो देखा कि बच्ची को ग्रामीण निकाल कर पानी पिला रहे है, बच्चे काफी जख्मी हालत में थी जिसे पुलिस के द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए भेज दिया गया।
बच्ची ने अपना नाम लाली और पिता का नाम राजू शर्मा वही माँ का नाम रेखा देवी बताया है बच्ची गांव का नाम नहीं बता पा रही है, बच्ची ने सिसकते हुए बताया कि उसकी मां और नानी ने घूमने के बहाने लाकर उसका गला दबाकर मिट्टी में गाड़ दिया वह चिल्ला रही थी तो मुंह में मिट्टी भर दी, मासूम के मुंह से यह सब सुनने के बाद हर कोई आश्चर्यचकित है पुलिस बच्ची के परिजनों का पता लगा रही है।