Homeसारणसारण में हाथ पैर बांधकर बेरहमी से युवक की पीटकर हत्या

सारण में हाथ पैर बांधकर बेरहमी से युवक की पीटकर हत्या

Bihar: सारण जिले में हाथ-पैर बांधकर युवक की बेरहमी से पिटाई करते हुए हत्या करने का मामला सामने आया है पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके बाद लोगों ने आरोपी घर पर हमला कर दिया हमले के पहले महापंचायत बुलाई गई जिसमें बदला लेने का फैसला लिया गया, हमले में मुखिया रूपा देवी के घर को जला दिया गया, पिटाई की इस वीडियो को अलग-अलग एंगल से सोशल मीडिया पर डालकर लोगों को भड़काया गया, लोगों ने इंस्टा पर भी हमले के पहले वीडिओ डाला जिसमें सैकड़ों बाइक से युवक मुबारकपुर गांव जाते दिख रहे हैं, मुबारकपुर गांव में मुखिया के घर पर हमला बोल दिया और आगजनी की साथ ही परिवार के साथ ही मारपीट की घटना को अंजाम दिया। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है, भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है गांव में धारा 144 लागू की गई है, साथ ही मांझी थाने के थानेदार को भी निलंबित कर दिया गया है इस मामले के पीछे करणी सेना का हाथ बताया जा रहा है लेकिन करणी सेना के बिहार और झारखंड केप्रभारी अमित सिंह उज्जैन में बताया कि करणी सेना हाथ नहीं है, रविवार को करणी सेना का पटना में कार्यक्रम था वहां सभी व्यस्त थे।

ns news

दरअसल मुखिया पति विजय यादव पर फायरिंग के आरोप में गुरुवार के साथ तीन युवकों को फार्म हाउस में बंधक बना लिया गया, तीनों युवकों को हाथ-पैर बांधकर उनकी लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की गई जिसमें एक युवक अमितेश कुमार की मौत हो गई जबकि राहुल कुमार और आलोक कुमार सिंह की हालत गंभीर है, जिन का इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है, इस घटना का वीडियो में सामने आया जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोग उग्र हो गए।

हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, बाकी गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया है, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस ने केस दर्ज किया है इस घटना के बाद बिहार सरकार ने भी फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप समेत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बंद करने का आदेश जारी किया है, यह व्यवस्था दोपहर 1 बजे से लागू कर दी गई है जो 8 तारीख की रात 11 बजे तक लागू रहेगी, ‌इस घटना के बाद जाप नेता पप्पू यादव पिटाई से घायल युवक से पटना के अस्पताल में पहुंचे उन्होंने कहा कि तब करणी सेना कहां थी सिर्फ समाज में वैमनस्य पैदा करने के लिए वह है, मुबारकपुर में उसने जो किया वह आतंकवाद है घटना में एक युवक की पिटाई से मौत हो चुकी है वहीं दो की हालत गंभीर है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments