Homeसारणसारण में भीड़ ने दो अपराधियों को जमकर पीटा एक की मौत...

सारण में भीड़ ने दो अपराधियों को जमकर पीटा एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर

Bihar: सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत सदबदरा गांव के समीप भीड़ ने दो अपराधियों को जमकर पीटा जिसमें एक अपराधी की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर है यह अपराधी एक युवक की मोटरसाइकिल लूटने के बाद उसे गोली मार कर भाग रहे थे ग्रामीणों ने आरोपियों को पीछा कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी, जिसमें एक अपराधी की मौत हो गई दूसरे को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है वही इस पिटाई का वीडियो भी सामने आया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

दरअसल अपराधी बाइक लूटने के लिए एक युवक को रोककर छीना झपटी करने लगे लूट के दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने युवक के सीने में गोली मार दी गोली लगते ही वह गिर गया और उसकी मौत हो गई, युवक की पहचान रिविलगंज थाना के नटवर बीरबल गांव के सोनू यादव पिता नगेंद्र यादव के रूप में हुई है गोली मारने के बाद अपराधी बाइक लेकर भागने लगे।

‌तभी सिवान-छपरा मुख्य मार्ग पर पियानो गांव के समीप बदमाशों की गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया पीछा कर रहे बाइक सवारों ने हल्ला मचा कर दोनों अपराधियों को पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया देखते ही देखते जुटे आक्रमक लोगों ने दोनों को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया जिसमें एक अपराधी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक को घायल गंभीर अवस्था में पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

दूसरे अपराधी की स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सिवान-छपरा मुख्य मार्ग पर आगजनी करते हुए आवागमन बाधित कर दिया घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों ने समझा-बुझाकर जाम हटवाया पुलिस ने अपराधियों के पिस्टल और खोखा भी बरामद किया है, वही घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments