Homeसारणसारण में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत 35 की...

सारण में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत 35 की हालत गंभीर

Bihar: सारण जिले के फुलवारी गांव के भाटोली में 11 लोगों की जान ली शराब पीने से मौत हो गई जबकि 35 की हालत गंभीर है गांव में हर दूसरे घर से रोने की आवाज आ रही है लेकिन गांव वाले जितने गम में डूबे हुए हैं उससे ज्यादा उन्हें पुलिस पर गुस्सा है, चक्का जाम किए आक्रोशित ग्रामीणों को जब पुलिस समझाने पहुंची तो पुलिस से लोगों ने हाथापाई कर ली डीएसपी को मारने के लिए एक महिला ने लाठी भी उठा ली ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण लोगों की मौत हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”61″ order=”desc”]

गांव के ही दो भाई सकलदीप और ओम लाख की मौत हो गई दोनों बेटों की मौत से बुढ़ापे में मां का सहारा छिन गया गांव में ही शराब बिकती है थाने में शिकायत करने पर बाद में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती विश्वास महतो की बहू ने बताया कि गांव में पूजा हुई थी मेरे ससुर ने शराब पी थी इस गांव में काफी दिनों में शराब बिकती है पीड़ित परिवार ने कहा कि गांव में 3 अगस्त को पूजा होती कुछ लोगों ने जश्न मनाया और शराब पी, कुछ शराब नहीं पीना चाहते थे लेकिन जबरदस्ती उन्हें साथ पिलाई गई गांव में बहुत पहले से ही जहरीली शराब बेची जा रही थी।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”82″ order=”desc”]

जहरीली शराब की मौत से आक्रोशित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने छपरा-मुजफ्फरपुर NH-722 और सीवान-शीतलपुर SH-73 को जाम कर दिया, लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन शराब पीने से बीमार लोगों को इलाज में लापरवाही की जा रही है लोगों की देखभाल नहीं की जा रही है इससे मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है पुलिस प्रशासन इलाज के लिए ले गए लोगों से कैदी जैसा बर्ताव कर रही है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”102″ order=”desc”]

छपरा सदर अस्पताल और पटना पीएमसीएच में इलाज के नाम पर सभी लोगों के साथ खानापूर्ति और घोर लापरवाही की जा रही है, परिजनों का कहना है कि गंभीर रूप से पीड़ित लोगों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए नहीं जाने दिया जा रहा है जिससे उनकी मौत हो रही है आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों मुख्य सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया जिससे आवागमन बाधित हो गया सूचना पर मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा पहुंचे लेकिन आक्रोशित महिलाएं मढ़ौरा डीएसपी के साथ धक्कामुक्की पर उतारू हो गई, दोनों तरफ से सड़क जाम होने के कारण वाहनों की लंबी लाइन लग गई, आक्रोशित लोगों की मांग है कि जहरीली शराब में संलिप्त कारोबारियों की जल्द गिरफ्तारी हो।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”49″ order=”desc”]

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments