कैमूर (भभुआ): नगर परिषद भभुआ में सोमवार को आयोजित सामान्य बैठक उस समय स्थगित करनी पड़ी, जब कुल 25 वार्ड पार्षदों में से केवल 4 ही सदस्य बैठक में पहुँचे। बाकी वार्ड सदस्यों के बारे में जानकारी मिली कि वे तेल्हाड़कुंड में पिकनिक मनाने चले गए थे। इस लापरवाही को लेकर नगर परिषद सभापति विकास तिवारी उर्फ बब्लू तिवारी ने वार्ड पार्षदों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सभापति ने बताया कि वार्ड पार्षदों ने खुद उनसे आग्रह किया था कि 10 दिसंबर को बोर्ड की बैठक अवश्य कराई जाए, लेकिन जब बैठक बुलाई गई तो अधिकांश सदस्य अनुपस्थित रहे। उन्होंने कहा—
“25 में से सिर्फ 3–4 वार्ड पार्षद आए हैं। बाकी लोग पिकनिक मनाने तेल्हाड़कुंड चले गए हैं। ऐसे पार्षद नगर का विकास क्या करेंगे? जिन्हें पिकनिक से फुर्सत नहीं, वे विकास कार्यों में कैसे रुचि लेंगे?”
सभापति ने आगे कहा कि आज की बैठक लाइट मास्क और लेबरों के वेतन वृद्धि से जुड़े महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी।
“हमारे नगर परिषद के सफाई कर्मी पूरे शहर को स्वच्छ रखने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। उनके वेतन बढ़ाने के लिए बैठक आयोजित की गई थी, लेकिन कुछ पार्षद जानबूझकर बैठक से दूर रहे। यह लोग नहीं चाहते कि लेबरों का भला हो या नगर का विकास हो।”
उन्होंने कहा कि इसी मानसिकता के कारण विकास कार्य प्रभावित होते हैं—
“जब तक ऐसे लोग चुने जाते रहेंगे, तब तक न शहर बदलेगा और न बिहार का विकास हो पाएगा।”
इसी दौरान नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय ने पुष्टि की कि कोरम पूरा न होने के कारण बैठक को अगली तारीख के लिए स्थगित कर दिया गया है।
बैठक में उपस्थित वार्ड पार्षदों को 25-25 हजार रुपये के मोबाइल फोन भी वितरित किए गए।



