Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अचानक रास्ते में पोखरे में नहाने का प्लान बनाया और कुद पड़ा स्नान करने से लिए उसके साथ और छात्र भी पोखरे में स्नान करने लगे इसी दौरान आयुष गहरे पानी में चला गया और डूब गया। उसके दोस्त नहाकर जल्दी-जल्दी बाहर निकल आए। जब उन्होंने अपने दोस्त आयुष को नहीं देखा तो आवाज़ लगाई इसके बावजूद जब आयुष का पता नहीं चला तो दोस्तों ने डूबने के आशंका के मद्देनजर शोर मचाते हुए गांव की ओर दौड़ लगाई।
गांव पहुंचकर लोगों को आयुष की पोखरे में डूबने की जानकारी दी इसके बाद ग्रामीण तत्काल पोखरे पर पहुंचे और डूबे छात्र की खोजबीन करने लगे। कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसका शव बरामद किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि वह पोखरा में पानी के अंदर कीचड़ में फस गया था। जिसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस ने आनन-फानन में उसे रामगढ़ रेफरल अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में इलाज से पहले ही चिकित्सकों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया।
मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। छात्र के मृत घोषित होने के बाद उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया गया। इस घटना के बाद मृतक के परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया जाता है कि आयुष दो भाइयों व दो बहनों में सबसे छोटा था। उसके पिता विनोद सिंह गुजरात के सूरत में है जहां वे प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं । घर में मां है। अपने बेटे को खोने के बाद से ही मां बेहोश पड़ी है।