Bihar: कैमुर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में पुलिस के द्वारा की गई छापेमारी में बीते रात साढ़े 76 लीटर महुआ से निर्मित शराब के साथ चैनपुर पुलिस के द्वारा 6 कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार सभी कारोबारियों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया बीते रात अभियान चलाकर छापेमारी की गई, जिसके तहत ग्राम डीहभुजैना से लाल बहादुर यादव पिता लोकनाथ यादव को 5 लीटर महुआ से निर्मित शराब के साथ बरामद किया गया।
जबकि ग्राम घाटमापुर से रामचरण बिंद पिता बद्री बिंद को 60 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है उक्त शराब पीले रंग की प्लास्टिक के बोरे में एक-एक लीटर के पॉलिथीन में पैक किया हुआ था, वहीं हाटा बाजार से 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार लोगों में विकास कुमार पिता रामधारी गौड़ भभुआ थाना क्षेत्र के ग्राम सीवों के निवासी हैं एवं प्रवीण कुमार पिता खिचड़ी गौड़ भगवानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भगवानपुर के निवासी हैं उक्त दोनों के पास से 2 लीटर महुआ से निर्मित शराब बरामद किया गया है जो एक थैले में लिए हुए थे, वही ग्राम घटमापुर में पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए शिवपूजन गौड़ पिता हरिद्वार गौड़ को 5 लीटर महुआ से निर्मित शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
ग्राम खोराडीह में की गई छापेमारी में प्रमोद पटेल पिता रामसूरत चौधरी को साढ़े 4 लीटर महुआ से निर्मित शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है जो पॉलिथीन में पैक किया हुआ था, इस तरह कुल साढ़े 76 लीटर महुआ से निर्मित मशराब बरामद किया गया मामले में गिरफ्तार सभी शराब कारोबारियों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करते हुए शनिवार मेडिकल जांच के उपरांत उन्हें भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।