Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के कोइन्दी पहाड़ के समीप से पुलिस के द्वारा दो गांजा कारोबारियों को 4 किलो 600 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है, वही मौके पर से गंजा कारोबार में उपयोग किए जाने वाले स्प्लेंडर बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है, गिरफ्तार लोगों में भभुआ थाना क्षेत्र के ग्राम देनवा के निवासी संजय कुमार पिता मारकण्डेय बिंद एवं उत्तर प्रदेश सैयदराजा थाना क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर के निवासी शिवाजी यादव पिता विजय यादव का नाम शामिल है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गांजा बरामदगी से संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया, सूचना मिली थी उत्तर प्रदेश की तरफ से दो युवक कोइन्दी पहाड़ के रास्ते काफी मात्रा में गांजा ले जा रहे हैं सूचना के सत्यापन के लिए तत्काल कोइन्दी पहाड़ के पास घेराबंदी करते हुए जांच पड़ताल की जाने लगी, तभी एक स्प्लेंडर बाइक आते हुए दिखी जो पुलिस को देख कर भागने लगे, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।
जांच पड़ताल के दौरान बैग में लिए सामान के विषय में जानकारी ली गई तो दोनों युवकों के द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया, बैग की तलाशी ली गई तो हरे रंग के दो पैकेट में गांजा बरामद किया गया, उक्त गांजे को वजन करवाया गया तो एक पैकेट से 2 किलो 500 ग्राम जबकि दूसरे पैकेट से 2 किलो 100 ग्राम इस तरह कुल 4 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद हुआ, मौके पर से दोनों युवकों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया पूछताछ के दौरान दोनों के द्वारा बताया गया यूपी से गांजा लाकर बेचने का कार्य करते है, मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।