Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गिरफ्तार साइबर अपराधियों की पहचान वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चकवाय गांव के नरेश दास का पुत्र प्रमोद कुमार, भोला चौधरी का पुत्र ज्योतिष कुमार, अनिल कुमार का पुत्र अमित कुमार, मीर बिगहा के बच्चू प्रसाद का पुत्र सुधांशु कुमार, मनोज तांती का पुत्र पारस कुमार, भवानी बिगहा के अशोक राम का पुत्र धीरज कुमार, भवानी बिगहा के श्रवण महतो का पुत्र सौरभ महतो, चकवाय गांव के विजय सिंह की पत्नी रेणु देवी एवं कौआकोल थाना क्षेत्र के खैरा गांव के चितरंजन सिंह का पुत्र पुष्पांजय कुमार के रूप में की गई है। जिनके पास से पुलिस ने 19 मोबाइल, 1 कार, 2 मोटरसाइकिल, 2 आधार कार्ड, 2 पासबुक, 1 पैन कार्ड, 1 चेकबुक, 1 वोटर कार्ड एवं 4 सिम बरामद किया है। इस सम्बन्ध में साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए अमित कुमार व पुष्पांजय ने साइबर डीएसपी के मोबाइल पर कॉल किया था।
दोनों रिश्तें में जीजा-साला बताए गए हैं। दोनों ने डीएसपी को कॉल कर लोन दिलाने का प्रलोभन दिया। जिसके बाद डीएसपी ने भी बड़ी चतुराई से बात की और 5 लाख रुपये का लोन दिलाने को कहा। इसके बाद दोनों ने 20 मिनट के भीतर लोन दिलाने की बात कही। इसके बाद पेपर वेरिफिकेशन आदि के नाम पर कुछ पैसे माँगा गया। साइबर अपराधियों से फोन आते ही साइबर डीएसपी ने अनुसंधान शुरू कर दिया। जिसे लेकर विशेष टीम का गठन किया गया। प्रतिबिंब पोर्टल और साइबर थाना के पोर्टल पर उपलब्ध तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर चकवाय गांव में छापेमारी की गई। इस दौरान 9 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।