Monday, April 7, 2025
Homeचैनपुरसाइबर अपराधियों ने हाटा के युवक के खाते से उड़ाए 99 हजार...

साइबर अपराधियों ने हाटा के युवक के खाते से उड़ाए 99 हजार 998 रुपए

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा नगर पंचायत के एक युवक के खाते से साइबर अपराधियों के द्वारा दो अलग-अलग ट्रांजैक्शन के माध्यम से 99998 रुपए की निकासी अवैध रूप से कर ली गई है, मामले को लेकर संबंधित युवक ने चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए शिकायत की है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

मामले से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक हाटा नगर पंचायत के निवासी सूरज कुमार केसरी पिता पुनीत कुमार केसरी व्यवसाय से जुड़े हुए हैं उनके द्वारा पशुओं का चारा पत्तल प्लेट सहित अन्य सामग्रियों की बिक्री की जाती है, ऑनलाइन पैसा लेन-देन की जानकारी स्पीकर के माध्यम से प्रसारित करने के लिए उनके द्वारा भारतपे नाम के ऐप का उपयोग किया जाता था, जो कुछ दिनों से कार्य करना बंद कर दिया था।

उसे ठीक करवाने के लिए सूरज कुमार केसरी ने गूगल पर भारतपे हेल्पलाइन नंबर सर्च किया गया, जहां से 93819 26718 नम्बर मिला जिस पर सूरज कुमार केशरी ने संपर्क करते हुए भारत पे के द्वारा ट्रांजैक्शन की जानकारी नहीं दी जा रही है ऐसी शिकायत की गई, जहां से एक फॉर्म भरने के लिए कहा गया जिसे भरने के बाद 2 रुपए का चार्ज सूरज कुमार के खाते से कट गया।

जिसके बाद संबंधित नंबर से 5 का रिचार्ज करने के लिए कहा गया, जब वो रिचार्ज किया गया तो ट्रांजैक्शन की जानकारी देने वाले स्पीकर से ट्रांजैक्शन की जानकारी आने लगा जिसमें बताया गया की 15 जून 2023 की तिथि को दो ट्रांजैक्शन हुआ है और पैसों की निकासी हुई है, पहला ट्रांजैक्शन 50,000 जबकि दूसरा ट्रांजैक्शन 49998 रुपए, ट्रांजैक्शन सुनने के बाद सूरज कुमार केसरी के दुकान के सामने ही स्थित पंजाब नेशनल बैंक जहां युवक का खाता है वहां पहुंचकर बैंक स्टेटमेंट निकाला गया, जहां दो ट्रांजैक्शन दिखाया गया, जिसमें कुल 99998 रुपए की निकासी दो बार में दिखाई गई थी, मामलों को लेकर युवक के द्वारा चैनपुर थाने में आकर आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

जानिए भारत पे ऐप क्या है।

भारत पे ऐप एक UPI डिजिटल ऐप है, जिसके माध्यम से एक क्यूआर कोड उपलब्ध करवाया जाता है उस क्यूंआर कोड के सहारे ग्राहक और दुकानदार के बीच पैसों की लेनदेन होती है, जो निशुल्क है, इस ऐप का उपयोग खरीद बिक्री के कार्य से जुड़े लोगों के द्वारा किया जाता है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments