Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिसके बाद उर्वरक व्यवसायी ने साइबर अपराधी की बात सुनकर भरोसा में आकर अपने मोबाइल पर आए ओटीपी नंबर को बता दिया। वही जैसे ही उसने ओटीपी नंबर बताया कि उसके खाते से 49-49 हजार दो बार, एक बार 1 लाख 960 हजार रुपए काटने का मैसेज आ गया। जिसे देख व्यवसाय के पसीने छूट गए, और वह दौड़े-दौड़े पीएनबी बैंक में पहुंचे जहां उनका खाता है तो उन्हें ज्ञात हुआ कि साइबर अपराधियों के द्वारा उनके खाते से पैसा उड़ा लिया गया है। जिसके बाद उन्होंने आनन-फानन में साइबर थाना भभुआ पहुंच मामले की जानकारी दी।
वही साइबर थाना के पुलिस के द्वारा बताया गया कि जब तक बैंक के पास से मैसेज आने के बाद हम लोग कोई कार्रवाई करेगे इस तरह के हरकत से व्यावसायिक समुदाय में काफी भय व्याप्त हो जायेगा। साइबर अपराधियों का तांडव दिनों दिन बढ़ते जा रहा है वे ठगने के लिए तरह-तरह का रास्ता ढूंढ रहे हैं। जिससे कई लोग उनके ठगी का शिकार हो जा रहे हैं, वहीं पीएनबी के शाखा प्रबंधक बताते हैं कि बैंक का ऐसा नियम है ₹5 लाख रुपए तक साइबर अपराधियों के द्वारा एक खाते से उड़ाए जाने पर सरकार के तरफ से ₹1 लाख मिलता है उसे प्रावधान के तहत खाताधारक को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।