Bihar: कैमूर जिले के सोनहन थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलौटा उत्क्रमित मध्य विद्यालय पढ़ने जा रहे एक 12 वर्षीय छात्र को अज्ञात वाहन के द्वारा रौंद दिया गया जिस कारण छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई है, मृतक छात्र की पहचान राकेश कुमार उर्फ फागू कुमार पिता शिव बिंद ग्राम सिकरा के निवासी के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना की जानकारी देते हुए अस्पताल तक लाने वाले परिजनों में सहेंद्र बिंद के द्वारा बताया गया राकेश कुमार अपने घर से विद्यालय जाने के लिए निकले थे शनिवार 9:30 बजे हसनपुरा मोड़ के पास अज्ञात वाहन के द्वारा टक्कर मार दी गई इस कारण से साइकिल का हैंडल युवक के पेट के नीचे घुस गया घटना की जानकारी काफी देर बाद परिजनों को मिली तब तक घटनास्थल पर ही छात्र तड़पता रहा काफी खून बह गया था, सूचना पर जब परिजन पहुंचकर भभुआ सदर अस्पताल इलाज के लिए तो इलाज के क्रम में बच्चे की मौत हो गई।
मृतक के पिता शिव बिंद मजदूरी का कार्य करते हैं जबकि माता पुष्पा देवी घरेलू महिला है छात्र चार भाई हैं जिसमें मृतक राकेश कुमार सबसे बड़े थे, वहीं घटना की सूचना पर बीजेपी के पूर्व विधायक रिंकी रानी पांडे मौके पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी एवं सरकार की तरफ से मिलने वाले मुआवजे की राशि को जल्द से जल्द दिलवाने का आश्वासन दिया है।