Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मंझुई में बीते रात अंबेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों के बीच उत्पन्न हुए विवाद को लेकर शुक्रवार की सुबह गांव के कुछ लोगों के द्वारा घर में घुसकर पति पत्नी को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर देने का मामला सामने आया है, घायल पति पत्नी के द्वारा चैनपुर थाने में शिकायत की गई है, जहां से उन्हें चैनपुर सीएचसी में भेजकर इलाज करवाया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मारपीट की जानकारी देते हुए ग्राम मंझुई के निवासी बाबूलाल राम पिता दुखीराम के द्वारा बताया गया गांव में अंबेडकर जयंती के अवसर पर गुरुवार की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था, उस दौरान गांव के ही निरकुट राम से बहस हो गई थी।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”114″ order=”desc”]
जिसके बाद यह अपने घर चले आए, शुक्रवार की सुबह निरकुट राम एवं उनके पुत्र कुंदन राम एवं अमरजीत राम लाठी डंडा लेकर इनके घर में घुस गए और इनके साथ मारपीट करने लगे जब इनकी पत्नी बीच-बचाव को पहुंची तो इनकी पत्नी के साथ भी लोगों के द्वारा मारपीट की गई जिसमें दोनों पति-पत्नी घायल हो गए है, जिसके बाद इनके द्वारा चैनपुर थाना में शिकायत की गई है।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर प्रभारी थानाध्यक्ष शंभू कुमार के द्वारा बताया गया घायल पति पत्नी को चैनपुर सीएचसी में भेजकर इलाज करवाया गया है मामले की जांच की जा रही है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”84″ order=”desc”]