Homeनवादासांसद विवेक ठाकुर ने कहा, हरदिया मे बनेगा न्यूक्लियर पावर प्लांट का...

सांसद विवेक ठाकुर ने कहा, हरदिया मे बनेगा न्यूक्लियर पावर प्लांट का जाल

Bihar: नवादा सांसद विवेक ठाकुर के द्वारा परिषद में पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया गया की भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण कांची योजना जो की बीते 10 वर्षो से अटकी हुई है, उस कार्य को फिर से 2024 में ऊपर किया गया है।  उन्होंने द्वारा बताया की 26 दिसंबर को एनटीपीसी के इंजीनियर न्यूक्लियर पावर प्लांट का हरदिया डैम का निरीक्षण करने पहुंचे है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsयदि सब कुछ सही पाया गया तो आने वाले दिनों में देश का दूसरा न्यूक्लियर पावर प्लांट रजौली के हरदिया डैम में बनेगा। जिससे नवादा वासियों को एक बड़ी सौगात मिलेगी और रोजगार भी मिलेगी। उन्होंने बताया वर्ष 2012 से लंबित यह मांग 2025 में फिर से स्पर्श सर्वे किया जा रहा है। भारत सरकार और बिहार सरकार या दोनों मिलकर इस पावर प्लांट पर काम करेगी।

आगे कहा कई ऐसी योजना नवादा जिला को मिलने वाली है। जिससे नवादा विकास की गति पकड़ लेगी। पीएम नरेंद्र मोदी का सपना है विकसित भारत, उसी में हमने यह भी जोड़ा है। विकसित भारत के साथ विकसित नवादा के लिए संकल्प लिया। उन्होंने कहा रेलवे से जुड़ी कई योजना इस धरातल पर लाना है। तिलैया से कोडरमा के रास्ते डबल लाइन का काम चल रहा है। यह पूरा हो जाने के बाद नवादा और तिलैया के लोगों को झारखंड कोडरमा जाने के लिए सुविधा हो जाएगी।

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments