Homeभागलपुरसांसद मनोज तिवारी का बयान कहा, अब ये नया भारत है, आतंकवाद...

सांसद मनोज तिवारी का बयान कहा, अब ये नया भारत है, आतंकवाद का जवाब पाताल से देंगे

Bihar: भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत गोपालपुर प्रखंड के तिरासी गांव में बुधवार को भोजपुरी सुपरस्टार एवं  दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी पहुंचे। जहां एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उनके द्वारा  मीडिया से बातचीत के दौरान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए टूरिस्ट हमले पर दुःख व्यक्त करते हुए आतंकवाद पर मोदी सरकार की निर्णायक नीति को सामने रखा गया। 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsउनके द्वारा कहा गया की इस समय जय हिंद कहने का मौका है, जिन लोगों ने पहलगाम में हमारे निर्दोष टूरिस्ट लोगों को मारा उनका 9 आतंकी ठिकानो को कल रात ध्वस्त कर दिया गया है। हालांकि इस समय भी पूरा देश अर्लट मोर्ड पर है, पूरा देश का जो सपोर्ट है, भारत सरकार के साथ उसके लिए हम देश कि जनता को प्रणाम करते हैं, लेकिन हम सब को विश्वास दिलाते हैं, हम पहले भी कह रहे थे कि ये मोदी सरकार है, भारत के किसी भी हिस्से में कोई इस तरह का घटना करेगा तो हम उसको छोड़ेंगे नहीं, उसको पताल के निचे भेज कर रहेंगे, तो यह समय है, अभी तो ये पहला कदम है देखिए इसके बाद भी हमलोगों ने पाकिस्तान के किसी निर्दोष लोगों को नहीं मारा है, हमने आतंकवादी को मारा, और इसके बाद भी पाकिस्तान में खलबली है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”59″ order=”desc”]

आतंकवादियों को उनको खुद ही सजा देनी चाहिए, नहीं देगें तो ये भारत अब नया भारत है, दुनिया के किसी भी हिस्से में आतंकवादी भारत के तरफ नजर उठाऐंगे उनका यही हश्र होगा, देखिए हम लोगों ने डारेक्टर उन 9 ठिकानों को नष्ट किया है, ये भी याद रखिए ध्वस्त करने वाली जो टीम है उसमें केवल भारत के बेटीयां रही। पाकिस्तान अगर आतंकवादियों को अभी भी शरण देगा, तो भारत अब रुकेगा नहीं।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”114″ order=”desc”]

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments