Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर रामगढ़ पंचायत में लोक संवाद कार्यक्रम के दौरान सासाराम संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद छेदी पासवान ने कहा कि अभी पीएम पद की कोई वैकेंसी नहीं है इस बार भी पूर्ण बहुमत के साथ नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरअसल रविवार को सांसद छेदी पासवान लोक संवाद कार्यक्रम में रामगढ़ पहुंचे थे जहां उन्होंने महाराजा सुहेलदेव राजभर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, लोक समाज कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के नए आयाम को छू रहा है बातें कही।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थी को गैस सब्सिडी के रूप में 300 रुपए मिलेंगे वहीं किसान सम्मान निधि योजना के लाभ पाने वाले किसानों को अब साल में 6000 के बदले 8000 रुपए दिए जाएंगे उन्होंने कहा कि आई एन डी आई ए गठबंधन की घोषणा तो विपक्षी पार्टियों ने कर दी मगर अब तक प्रधानमंत्री का चेहरा सामने नहीं आया उन्होंने कहा कि वैसे भी प्रधानमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी है ही नहीं क्योंकि 2024 में एक बार फिर मोदी जी पूर्ण बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बनेंगे क्योंकि देश की जनता उन्हें एक बार फिर प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है।
आयोजित कार्यक्रम में मौजूद किसानों ने सांसद से खेत की सिंचाई की समस्या बताई तो भाजपा सांसद के द्वारा रामगढ़ में खेत की सिंचाई के लिए सार्वजनिक रूप से 6 सबर्मसिब पंप देने की बात कही, इस कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रतिनिधि देवलाल पासवान अनुपम पांडेय सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।