Homeहाजीपुरसांसद चिराग पासवान से फिर से मिलने की चर्चाओं पर चाचा पारस...

सांसद चिराग पासवान से फिर से मिलने की चर्चाओं पर चाचा पारस पासवान ने लगाया विराम

Bihar: सांसद चिराग पासवान से फिर से मिलने की चर्चाओं पर विराम लगा दिया है पशुपतिनाथ पारस का कहना है कि का बरसा कृषि सुखारे भतीजे से अब कोई सवाल ही नहीं उठता कोई राजनीति दल नहीं टूटा दिल टूटा है यह भी चिराग पासवान का है कि चाचा पार्टी थोड़ी है और वह मुझसे मिलेंगे तो यह उनका भ्रम है हम लोग तीन भाई थे तीनों भाइयों में बड़ा प्रेम था पर बड़े भाई स्वर्गीय रामविलास पासवान के निधन के बाद आखिर क्या बात हो गई कि पार्टी भी टूट के और परिवार भी, दर्शनीय सभी बातें सोमवार को पशुपति कुमार पारस ने सर्किट हाउस पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कई जाटों ने कहा कि उनके बच्चे को किसी पंडित ने पता देख कर कह दिया है कि एनडीए से गठबंधन तोड़ कर चुनाव लड़ जाओ तुम बिहार के मुख्यमंत्री बन जाओगे।‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जमुई सांसद चिराग पासवान

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”117″ order=”desc”]

जिसके पास कोई विधायक तक नहीं वह मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब देख रहा है और पूरे बिहार का दौड़ा कर रहा है इससे कुछ होने वाला नहीं है, वहीं नीतीश कुमार के समाधान यात्रा के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि नीतीश कुमार की समाधान यात्रा कोई नई बात नही है, वे बराबर यात्रा करते रहते हैं इसमें नई बात क्या है यह तो अच्छी बात है जिस क्षेत्र में वह जाते है इसी बहाने उस क्षेत्र का विकास हो जाता है, जब सीएम पदयात्रा करेंगे तो क्षेत्र का विकास होगा ही ऐसे तो विकास हो नहीं रहा है इससे अच्छा है कि वे हमेशा यात्रा में ही रहे।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”101″ order=”desc”]

देश में भ्रमण करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार दो उद्देश्य से देश में यात्रा कर रहे हैं। पहला तो वे प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं पर इस चुनाव में तो प्रधानमंत्री का कोई वेकेंसी ही नहीं है, दो तिहाई बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी, राहुल गांधी समेत देश के बहुत से नेता प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं उसी तरह नीतीश भी देख रहे हैं, वही उनका दूसरा उद्देश्य देश भर में घूमकर अपनी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाना है, यह दोनों संभव नही है वे घूमते रहे।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”113″ order=”desc”]

इस मौके पर उनके साथ दलित सेना के प्रधान महासचिव घनश्याम कुमार दाहा, उपेंद्र यादव, जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, महिला जिलाध्यक्ष संजू चंद्रा, कामेश्वर प्रसाद सिंह, शिवनाथ पासवान, सनोज पासवान, पूर्व जिला पार्षद मुकेश पासवान, चंदन गांधी, ऋषि कपूर पासवान, विंदेश्वर पासवान, प्रकाश कुमार चंदन, वालेंद्र सिंह एवं नितेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे, इससे पूर्व हाजीपुर पहुंचने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया, इसके बाद वे सदर प्रखंड के कुतुबपुर एवं अफजलपुर धोबघट्टी गांव में श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह बेगूसराय के लिए रवाना हो गए।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”3″ order=”desc”]

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments