Homeबिहारसांसद चिराग पासवान ने कहा नीतीश कुमार को बिहार की जनता रिजेक्ट...

सांसद चिराग पासवान ने कहा नीतीश कुमार को बिहार की जनता रिजेक्ट कर चुकी है

Bihar: लोकसभा में गुरुवार को जमुई सांसद और लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि यह अनोखा अविश्वास प्रस्ताव है यह अविश्वास प्रस्ताव सरकार के प्रति कम और विश्वास बढ़ाने के लिए अपने गठबंधन के लिए अधिक दिख रहा है, सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को बिहार की जनता रिजेक्ट कर चुकी है, ये देश एक है, आप इसे टुकड़ों में देख रहे हैं यही कारण है कि देश की जनता का विश्वास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर है इससे हर चुनाव के विश्वास बढ़ता जा रहा है वो दिन दूर नहीं 2024 में 2014 और 2019 से भी बड़ा जनादेश मिलेगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जुमई सांसद और लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान

चिराग पासवान ने कहा कि कुछ दिनों पहले विपक्ष के सांसद मणिपुर गए थे जो लोग मणिपुर गए थे, वह लोग बिहार के दरभंगा क्यों नहीं गए क्यों नहीं अरवल गए क्यों नहीं ये लोग मुजफ्फरपुर गए अभी बच्छवाड़ा में 10 साल की बच्ची के साथ रेप किया गया और उसको तेजाब से जलाकर मार दिया गया उसके शरीर को घर के अंदर 10 फीट गड्‌ढे़ में दफना दिया गया मुजफ्फरपुर में दलित महिला के साथ दुष्कर्म किया गया और उसके शरीर को दो टुकड़ा कर खेत में फेंक दिया गया।

चिराग ने दावा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को बिहार के सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करेगी, इसमें कहीं कोई शंका नहीं है चिराग ने कहा कि मैं जमुई से प्रतिनिधित्व करता हूं मेरे नेता और पिता राम विलास पासवान की कर्मभूमि हाजीपुर रही है हर एक जिले में घूमा हूं वो मेरे विश्वास को बढ़ाता है, बिहार और देश भर के युवा भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनते हुए देखना चाहते हैं, 2047 में हमारे देश को एक विकसित देश बनते हुए देखना चाहते हैं इस सपने को कोई पूरा कर सकता है तो वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।

जब चिराग पासवान सदन में बोल रहे थे तो एक सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार को भी हराएंगे, तब चिराग ने कहा कि बिल्कुल हराएंगे चिराग ने कहा कि वैसे भी नीतीश कुमार को बिहार की जनता पूरी तरह से नकार चुकी है जिस मुख्यमंत्री को बिहार की जनता ने रिजेक्ट कर दिया है, देश की जनता कैसे अपनाएगी।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments