Homeचैनपुरसहेलियों को शादी का कार्ड देकर लौट रही युवती का अपहरण

सहेलियों को शादी का कार्ड देकर लौट रही युवती का अपहरण

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र से एक युवती को 3 युवकों के द्वारा गलत नियत से अपहरण कर लेने का मामला सामने आया है, हालांकि युवती किसी तरह से अपहरणकर्ताओं के चुंगल से भागने में सफल रही, मगर भागने के दौरान अपहरणकर्ताओं ने बाइक से पीछे से टक्कर मार दी जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है, मामले को लेकर चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चैनपुर थाना

मामले से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के निवासी एक युवती अपने सहेलियों के यहां शादी का कार्ड देने गई थी, कार्ड देकर वापस लौटने के क्रम में हाटा शहीद बाबा के पास बाइक पर सवार अली शाह एवं पिंटू शाह जबकि एक अज्ञात युवक के द्वारा जबरन बाइक पर बिठाते हुए खरिगांवा ले जाकर एक कमरे में जबरन ले जाया जाने लगा, लड़की दरवाजे पर से ही किसी तरह जोर जबस्ती करते हुए वहां से भाग निकली।

भागने के क्रम में अपहरणकर्ताओं के द्वारा लड़की को पीछे से जोरदार बाइक से टक्कर मार दी गई, जिस कारण से लड़की राष्ट्रीय राजमार्ग 219 की सड़क पर ही मुंह के बल गिर गई, जिस कारण से चेहरे के अधिकांश हिस्से जख्मी हो गए, तब तक स्थानीय लोग जुटने लगे, जिसे देखकर तीनों युवक मौके पर से भाग निकले, इसके बाद इसकी सूचना परिजनों के मिली मौके पर पहुंचे परिजनों के द्वारा घायल युवती को चैनपुर सीएचसी लाकर इलाज कराया गया, जहां इलाज के उपरांत थाने में पहुंचकर आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।

इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया गलत नियत से जबरन युवती को ले जाने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने 3 लोगों के विरुद्ध शिकायत की है, जिसमें दो नामजद जबकि एक अज्ञात पर आरोप है, जिसपर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments