Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरोगा का नाम शशिभूषण सिन्हा है वह नवहट्टा थाने में पदस्थापित थे, वीडियो सामने आने के बाद गुरुवार को एसपी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया बताया जा रहा है कि वीडियो 2 महीने पहले का है वीडियो में दिख रही महिला बकुनियां की रहने वाली है कुछ महीने पहले उसका भाई बकुनियां आया था जहां किसी युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया था इसके बाद उसके खिलाफ डरहार चौकी में आवेदन दिया गया था उसी केस को रफा-दफा करने के लिए महिला दरोगा के पास गई थी।
महिलाएं केस को खत्म करवाने के लिए बार-बार थाने आ रही थी दरोगा ने इसी मजबूरी का फायदा उठाना शुरू कर दिया स्थानीय लोगों ने बताया कि दरोगा महिला को अक्सर अपने आवास पर बुलाता था जहां उससे तेल मालिश करवाता था उसमें एक चौकीदार की भी भूमिका संदिग्ध है।
दरअसल दरोगा शशिभूषण सिन्हा की सारी बातें उसी चौकी में पदस्थापित पुलिसकर्मी ने पहचान नहीं उजागर करने के शर्त पर बताई, उन्होंने बताया कि नियुक्ति के बाद से ही दरोगा की अय्यासी शुरू हो गई इससे अन्य पुलिसकर्मी तंग आ चुके थे लेकिन दरोगा होने के नाते उनकी तूती बोलती रही, कुछ दिन पहले उन्होंने टोका टोकी करने पर अपने अधीनस्थ सहकर्मी पर पिस्टल तान दी थी इससे आहत कर्मियों से उनकी नहीं बनती थी फिर भी वह लगातार खुलेआम अय्यासी कर रहे थे।
इसी खुन्नस में उनके ही सहकर्मी ने वीडियो बनाया और उसे सोशल साइट्स पर डाल दिया वही सहरसा की एसपी लिपि सिंह ने डरहार चौकी के अय्याश दरोगा को निलंबित कर दिया है उसे लाइन हाजिर कर दिया है साथ ही उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।