Homeबिहारमंत्री सुरेंद्र यादव के बिगड़े बोल अग्निवीरों को किया अपमानित, मचा घमासान

मंत्री सुरेंद्र यादव के बिगड़े बोल अग्निवीरों को किया अपमानित, मचा घमासान

Bihar: बिहार सरकार के राजद नेता व सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव ने अग्निवीरों के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, उनका कहना है कि साढे 8 साल बाद देश की फौज किसी काम की नहीं रह जाएगी क्योंकि जितनी पुरानी सेना है वह रिटायर हो जाएगी जबकि अग्निवीरों वाले फौजी की ट्रेनिंग पूरी नहीं होगी साढे 4 साल में कौन सी सेना बनेगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”115″ order=”desc”]

दरअसल सीमांचल वह गठबंधन की महारैली होनी है कटिहार में इसकी तैयारी का जिम्मा सुरेंद्र यादव पर है, प्रचार गाड़ी को रवाना करने के दौरान उन्होंने यह बात कही, जब अग्निवीरों पर अभद्र भाषा पर आपत्ति जताई तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा की भारतीय सेना पर उन्हें नाज है हमारी सेना से विश्व की सेना लड़ने से डरती है लेकिन साढ़े 4 साल में कौन सी सेना तैयार होगी आज भी वह और उनकी सरकार अग्निवीर योजना की विरोध करते हैं इस प्रस्ताव को लाने वाले को फांसी की सजा देनी चाहिए आगे उन्होंने कहा कि कौन इन लोगों से शादी करेगा, रिटायर्ड फौजी से कौन अपनी बेटी की शादी करेगा प्रधानमंत्री से जानना चाहता हूं कि साढ़े 4 साल के बाद इन अग्निवीरों के लिए क्या व्यवस्था की गई है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”40″ order=”desc”]

सुरेंद्र यादव के इस बयान के बाद राजद ने इससे अपना पल्ला झाड़ा है, जदयू ने राजद के मंत्री सुरेंद्र यादव के बयान से अपने आप को अलग कर लिया है जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि राजनीतिक विरोध हो सकते हैं हम लोगों ने भी अग्निवीर का विरोध किया था, लेकिन भारतीय सेना का अपमान नहीं करना चाहिए पक्ष-विपक्ष में राजनीतिक रूप से विरोध होते हैं लेकिन भाषाई मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए भारतीय सेना ने कई मौकों पर अपने शौर्य का परचम लहराया है मंत्री सुरेंद्र यादव इस बयान से जदयू इत्तेफाक नहीं रखता।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”77″ order=”desc”]

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments