Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिरबीट की निवासी एक विवाहिता के द्वारा चैनपुर थाने में पहुंचकर ससुराल वालों के ऊपर मारपीट एवं जान से मारने के प्रयास किए जाने के आरोप लगाते हुए, थाने में शिकायत की गई है, मारपीट में घायल विवाहिता की पहचान शाहीन बीवी पति आस मोहम्मद धोबी के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए विवाहिता शाहीन बीवी ने बताया ससुराल वालों के द्वारा लगातार इनसे पैसे की मांग की जा रही है, यह पैसा कहां से लाकर देगी, इसी बात को लेकर इनके पति आस मोहम्मद धोबी, सास खुशबून बीवी, ससुर लियाकत धोबी, देवर इजहार धोबी उर्फ गुड्डू के द्वारा मुंह में दुपट्टा ठुसकर मारपीट की जा रही थी, गला दबाकर जान से मारने के प्रयास किए जा रहे हैं, किसी तरह भागकर यह खेत में पहुंची, वहां भी सभी लोगों के द्वारा घेर कर मारपीट की जाने लगी, जहां स्थानीय लोगों के सहयोग से किसी तरह भागी और थाने में आकर शिकायत की है।
विवाहित महिला शाहीन बीवी का आरोप है कि ससुराल वालों के द्वारा इस तरह से मारपीट पूर्व में कई बार की जा चुकी है, जिससे यह परेशान है, मायके वाले द्वारा कई बार सुलह समझौता भी कराया गया, बावजूद लोगों का वही रवैया है।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया महिला की शिकायत पर मामले की जांच कराई जा रही है, उस आधार पर कार्रवाई होगी।