Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मृतक शिक्षक की पहचान दुल्हीनबाजार थाना अंतर्गत एनखां गांव निवासी बैधनाथ प्रसाद गुप्ता के रूप में की गई है। जो सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए शिक्षक के परिजनों ने ससुराल वालो पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए बताया कि बैधनाथ गुप्ता शुक्रवार को अपने ससुराल आया था। जहां जॉब और पैसे की लालच में आकर पत्नी ने अपने घर वालो के साथ मिलकर उसकी हत्या की है। परिजनों का आरोप है कि जब से दोनो की शादी हुई है तब से ज्यादातर वह मायके में रहती है। जिससे लगता है कि उसका कोई चक्कर है। वही मायके वालों ने बताया कि शिक्षक बैधनाथ गुप्ता पिछले कई दिनों से मानसिक बीमारी से पीड़ित थे। उनके कई जगहों पर इलाज भी कराया गया।
एक दिन पूर्व वह अपने ससुराल इलाज के लिए आए थे जहां रात्रि में उनका मौत हो गयी। मौत की खबर सुनते हैं शिक्षक के परिजन आनन-फानन में जहानाबाद पहुंच गए जहां उन्होंने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। इसे लेकर परिजनों ने पत्नी समेत छः लोगो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वही थाने में शिकायत करने को लेकर परिजन और ससुराल वाले पोस्टमार्टम के समीप आपस में ही उलछ गए, काफी देर तक आपस में तू-तू मैं मैं करते हुए बवाल काटा। इधर घटना की सूचना पर मौके पर नगर थाना की पुलिस पहुंच गई और दोनो पक्षो को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है पूरे मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि शिक्षक की मौत कैसे हुई है।