Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में चैनपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सवारी बस के माध्यम से शराब की तस्करी कर रहे एक युवक को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान कुंदन कुमार, पिता संजय प्रसाद, निवासी ग्राम भद्राशिला, थाना शिवसागर, जिला रोहतास के रूप में की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मिली जानकारी के अनुसार, चैनपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि BR45 P 0562 नंबर की एक सवारी बस से एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब लेकर आ रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ग्राम केंवा के समीप घेराबंदी कर बस को रोककर जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस ने सूचना के आधार पर बस में सवार कुंदन कुमार से पूछताछ की। तलाशी के क्रम में उसके पास मौजूद नीले रंग के प्लास्टिक बोरे से विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद की गई। बरामद शराब में 375 एमएल की 14 बोतलें तथा 180 एमएल की 84 बोतलें शामिल हैं।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि वह उत्तर प्रदेश से शराब लाकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचने का काम करता था।
इस संबंध में चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि शराब तस्करी की गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को सवारी बस से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से कुल 98 पीस अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।



